अपभ्रंश का वाल्मीकि स्वयंभू का परिचय(Swayambhu ka parichay)

? स्वयंभू का परिचय ?

* अपभ्रंश का वाल्मीकि

* समय :- 8वीं शताब्दी

*  उत्तर के रहने वाले थे बाद में संरक्षण के साथ राष्ट्रकूट राज्यों में चले गए ।

*  पिता का नाम :- मारुति देव

* स्वयंभू के दो पत्नियां थी।

* स्वयंभू के आश्रयदाता :- धनंजय और धवलाइया

* प्रमुख ग्रंथ :- पउमचरिउ

* जैन कवियों में बहुत प्रसिद्ध कवि

* जिन्होने पउमचरिउ(पह्म चरित्र) यानी राम कथा का सृजन किया।

 

? त्रिभुवन का परिचय?

* स्वयंभू के छोटे पुत्र 

* पिता के समान महान कवि।

*  वैयाकरण और आगमादि के ज्ञाता।

* बंदरइया के आश्रित कवि।

* स्वयंभू के तीन ग्रंथों को त्रिभुवन ने पूरा किया था। (पउमचरिउ, रिट्ठेणमिचरिउ, नागकुमार चरिउ)

 

? पढ़ना जारी रखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

? Pdf नोट्स लेने के लिए टेलीग्राम ज्वांइन कीजिए।

? प्रतिदिन Quiz के लिए Facebook ज्वांइन कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

error: Content is protected !!