गोरखनाथ का जीवन परिचय(gorakhanath ka jeevan parichay)

                                                                       ?गोरखनाथ का जीवन परिचय ?

?समय 845ई. (राहुल सांकृत्यायन के अनुसार)

?नौवीं शती( आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के अनुसार)

13वीं शती (आचार्य रामचंद्र शुक्ल के अनुसार )

?11वीं शती (पीतांबर दत्त बड़थ्वाल के अनुसार)

? जन्मपंजाब में( ब्रिग्स के अनुसार)

? कांगड़ा में (डॉ. बच्चन सिंह के अनुसार)

?पश्चिमी हिमालय के रहने वाले (ग्रियर्सन के अनुसार)

? नाथ संप्रदाय के प्रवर्तक (डॉ. बच्चन सिंह के अनुसार)

?भक्ति आंदोलन के पूर्व सबसे शक्तिशाली और धार्मिक आंदोलन गोरखनाथ का भक्ति मार्गी था। गोरखनाथ अपने युग के सबसे बड़े नेता थे।(आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के अनुसार)

? गोरखनाथ ने पंजाब, गुजरात,काठियावाड़ उत्तर प्रदेश,नेपाल,असम,उड़ीसा आदि यात्रा की थी ।

? गोरखनाथ संप्रदाय नाथ सम्प्रदाय का कहा जाता है।

? गोरखनाथ ने संस्कृत में भी लिखा है और देसी भाषा में भी।

? गोरख के संस्कृत ग्रंथों की संख्या9 (मित्र बंधुओं के अनुसार)

? गोरखपुर लिखित द्वारा18 पुस्तकें(आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के अनुसार )

? गोरख द्वारा रचित महत्वपूर्ण पुस्तकेंसिद्ध सिद्धांत पद्धति, गोरख संहिता, अमरौघशासनम्, महार्थमंजरी।

? सिद्ध सिद्धांत पद्धति को आचार्य रामचंद्र शुक्ल नाथपंथी ग्रंथ मानते हैं ।

? गोरखनाथ को हिंदी का प्रथम गद्य लेखक माना है (मिश्रबन्धुओं के अनुसार )

? आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने गोरखनाथ की दस हिंदी पुस्तकों का उल्लेख किया है।

? आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने हिंदी में लिखी पुस्तकों को संस्कृत में लिखी नाथ पंथी पुस्तकों का सार माना

? पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल ने सर्वप्रथम गोरख की बानियों का संग्रह – गोरखबानी (1930ई.) नाम से संपादित किया ।

? पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल ने गोरख की 40 पुस्तकों का उल्लेख किया है । जिनमें ‘सबदी’ को सबसे अधिक प्रमाणिक मानते हैं ।

? गोरखनाथ के ग्रंथों की संख्या 40 (नगेन्द्र के अनुसार)

?गोरखबानी की भाषा खड़ी बोली मिश्रित राजस्थानी है और कबीर की खड़ी बोली मिश्रित राजस्थानी,ब्रज और भोजपुरी।(आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के अनुसार)

? आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने सिद्धों और नाथों की रचनाओं को साहित्य की कोटि में नही गिना है।

? ” सिद्धों और योगियों की रचनाएं साहित्य कोटि में नहीं आती और योगधारा काव्य या साहित्य की कोई धारा नहीं मानी जा सकती है ।”(आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के अनुसार)

? गोरखनाथ ने सिद्धों के मार्ग का विरोध किया था।

? गोरखनाथ की रचनाओं में गुरु – महिमा, इंद्रिय – निग्रह, प्राण साधना, वैराग्य, मनः साधना,कुंडलिनी जागरण,शून्यसमाधि आदि का वर्णन

? गोरखनाथ ने हठयोग का उपदेश दिया था।हठयोगियों के सिद्ध – सिद्धांत पद्धति ग्रंथ के अनुसार ह का अर्थ – सूर्य, ठ का अर्थ – चंद्रमा

? गोरखनाथ ने लिखा है कि धीर वह जिसका चित्त विकार – साधन होने पर भी विकृत नहीं होता है।

” नौ लख पातरि आगे नाचै,पीछे सहज अखाड़ा।ऐसे मन लै जोगी खेलै ,तब अंतरि बसै भंडारा।।”

? गोरखनाथ की हठ योग साधना में ईश्वरवाद व्याप्त था।

? गोरखनाथ के अन्य नाम:-
अनंगवज्र (सुप्रसिद्ध तिब्बती ऐतिहासिकता तारानाथ के अनुसार)

रमण वज्र(म.म .हर प्रसाद शास्त्री के अनुसार)

?गोरखनाथ के शिष्य धर्मनाथ को ग्रियर्सन ने गोरखनाथ का सतीर्थ कहा है ।

? गोरखनाथ पहले वज्रयानी साधक थे,बाद में शैव हुए थे। (ब्रिग्स के अनुसार)

? गोरखनाथ ने षट्चक्रों वाला का योगमार्ग हिंदी साहित्य में चलाया था।

? षट्चक्र के नाम:
1 मूलाधार -रीढ़ के अधो – भाग में वायु और मुष्क मूल के मध्य।
2. स्वाधिष्ठान– मेरुदंड के मेढ़ के ऊपर
3. मणिपुर – मेरुदंड में नाभि के पास।
4. अनाहत – हृदय के पास ।
5. विशुद्धाख्य– कंठ के पास ।
6. आज्ञ चक्र -ध्रुव के बीच में

क्रमश संख्या

विद्वानों का नाम

गोरखनाथ के ग्रंथों की संख्या

1.

मिश्रबन्धुओं

9 पुस्तकें

2.

आचार्य रामचंद्र शुक्ल

              10  हिंदी पुस्तकें

3.

आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी

18 पुस्तकें

4.

पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल

40 पुस्तकें

5.

नगेन्द्र

40 पुस्तकें

अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट देखें क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

error: Content is protected !!