🌺चंदनबाला रास का परिचय🌺
* रचयिता :- आसगु कवि
* रचना समय – 1200ई.
* रचना स्थान – जालौर निकट सहजिगपुरी, पश्चिमी राजस्थान (माता प्रसाद गुप्त के अनुसार )
* लघु खण्डकाव्य
• कुल छन्द – 35 छन्द
* कथा- नायिका चंदनबाला( चंपा नगरी के राजा दधिवाहन की पुत्री )
* प्रमुख रस – करुण रस
* सम्पादन – राजस्थान भारती में श्री अगचन्द नाहटा सम्पादित (माता प्रसाद गुप्त के अनुसार)
👉 पढ़ना जारी रखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
👉 Pdf नोट्स लेने के लिए टेलीग्राम ज्वांइन कीजिए।
👉 प्रतिदिन Quiz के लिए Facebook ज्वांइन कीजिए।