जालन्धर का परिचय(Jalandhar ka parichay)
🌺जालन्धर का परिचय 🌺
* जालन्धर नगर भोग नामक देश के ब्राह्मण थे (स स्क्य कं बुम् के अनुसार)
* पश्चिम में स्थित सिंधु देश के ठाठ नगर के शूद्र निवासी थे। (तारानाथ के अनुसार)
* जालंधर ने कुछ दिनों में नेपाल भी रहे ।
* जालंधर ने ओडियान में साधना करनी पड़ी थी जहाँ कच्छपा ने इन्हें बौद्ध तन्त्रों में दीक्षा दी थी।
* जालंधर के पद में बौद्ध तंत्र पद्धति ही वर्णन है किंतु शैव पद्धतियाँ भी अवश्य अपनाई होगी क्योंकि नाथ परम्परा में इन्हे आदिनाथ माना गया।(राहुल सांकृत्यायन के अनुसार)
* जालंधर की शैव तथा तिब्बति कथाओं पर आ. हजारी प्रसाद द्विवेदी ने विस्तार से विचार किया है।
* जालंधर के सात ग्रंथ तंजूर में उपलब्ध है जिनमें दो ग्रंथ अपभ्रंश में थे।
* जालंधर के शिष्यों में :-
1. कृष्णाचार्य
2. कण्हपा
3. बुद्धज्ञानपा
4. तन्तिपा
5. भर्तृहरी
6. गोपीचंद
https://hindibestnotes.com/--jalandhar-ka-parichay/ www.hindibestnotes.com 2024-05-28
error: Content is protected !!