नागरीदास का परिचय (Nagaridas ka parichay )

🌺 नागरीदास का परिचय 🌺

*नागरीदास किशनगढ़ के महाराज राजसिंह के पुत्र और महाराजा मानसिंह के पौत्र।

* जन्म- संवत् 1756

 

* असली नाम – सांवत सिंह

 

* कविता में नाम- नागरी, नागर,नागरी दास और नागरिया ।

* पुत्र सरदार सिंह का राज्य अभिषेक हो जाने के पश्चात नागरीदास वापस वृन्दावन चले गये और वहां कृष्ण भक्ति में लीन रहने लगे।

 

* जब कभी एक – आधा दिन के लिए आते थे तो किशनगढ़ में इनका मन नहीं लगता था अंतिम बार वे कवित्त कहकर वृंदावन की ओर चले गए और आजीवन न आए ।

ज्यो ज्यो इत देखियन सूरख विमुख लोग।
त्यौ त्यौ बृजवासी सुखरासी मन भावै है।

 

* नागरीदास की मृत्यु- संवत् 1821 भादो सुदी 5 को वृन्दावन में

* किशनगढ़ राज्य की कुंज में, जो नगर कुंज के नाम से प्रसिद्ध है यहां उनकी समाधि स्थल है।

* इनकी समाधि पर यह छप्पय खुदा हुआ है उसकी कुछ पंक्तियां –
सूत का दे युवराज, आप वृंदावन आये।
रूपनगर पति भक्ति, वृन्द बहु लाड लड़ाये।।

* नागरीदास संस्कृत, फारसी आदि भाषाओं के सुज्ञाता और ब्रज भाषा एवं ब्रजभूमि के अनन्य उपासक थेः
* नागरीदास के कुल ग्रंथ – 77 ग्रंथ (जिनका संग्रह नागर समुच्चय में )

* नागरीदास श्रृंगार भक्त एव प्रेमी भाव थे।

* नागरीदास नैसर्गिक कवि थे।

 

👉 पढ़ना जारी रखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

👉 Pdf नोट्स लेने के लिए टेलीग्राम ज्वांइन कीजिए।

👉 प्रतिदिन Quiz के लिए Facebook ज्वांइन कीजिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

error: Content is protected !!