🌺 नागार्जुन के प्रमुख उपन्यास🌺
● रतिनाथ की चाची(1948ई.):-
★ नागार्जुन का पहला आंचलिक उपन्यास
● बलचनमा(1952ई.) :–
★ नागार्जुन का बहुचर्चित आंचलिक उपन्यास है ।
★ इस उपन्यास का प्रमुख पात्र बलचनमा है।
● नई पौध (1953ई.):-
● बाबा बटेसरनाथ(1954ई.)
★ बाबा बटेसरनाथ नागार्जुन का एक विशेष शिल्प को लेकर लिखा गया उपन्यास है।
● वरूण के बेटे (1957ई.) :-
● दुःखमोचन(1957ई.):-
★ इस उपन्यास का मुख्य नायक दुःखमोचन ही है।
● कुम्भीपाक(1960ई.)
● हीरक जयंती(1962ई.):-
★ नागार्जुन का यह एक श्रेष्ठ व्यंग्य उपन्यास है।
● उग्रतारा (1963ई.) :-
● जमनिया के बाबा(1968ई.) :-
● पारो(1975ई.) :-
★ यह उपन्यास मूल रूप में मैथिली में लिखा हुआ
★ इस उपन्यास का हिन्दी रूपांतर कुलानंद – मिश्र ने किया है।
● गरीबदास
★ नागार्जुन का अंतिम उपन्यास