🌺नीलाभ अश्क का जीवन परिचय🌺
◆ जन्म 16 अगस्त 1945 ,मुम्बई
◆ निधन 23 जुलाई, 2016, दिल्ली के बुराड़ी स्थित घर पर
◆ पिता का नाम :- उपेन्द्रनाथ अश्क
◆ इन्होने इलाहबाद विश्वविद्यालय से शिक्षा हासिल कर के साहित्य के क्षेत्र मे ख्याति प्राप्त की
◆ लंदन में 4 साल तक बीबीसी मे प्रोड्यूसर रहने के बाद 1984 में भारत आए और तब से स्वतंत्र लेखन करने लगे।
◆ उन्होंने एक कवि, लेखक और अनुवादक के रूप में काम करना जारी रखा अपने प्रकाशन घर का काम भी संभाला जिसका नाम”नीलभ प्रकाशन” था।
◆ उन्होंने लंदन में अपने अनुभवों पर 24 कविताओं का संग्रह लंदन डायरी सीरीज़ प्रकाशित किया।
◆ इन्होंने विलियम शेक्सपीयर और ब्टर्टोल्ट ब्रेश्ट जैसे प्रसिद्ध नाटककारो की रचना का बेहतरीन हिन्दी अनुवादन के लिये जाना जाता है
◆ अश्क ने भारतीय कवि, जैसे जीवानंद दास और सुकान्त भट्टाचार्य, और विदेशी कवि जैसे नाज़िम हिक़मत अर्नेस्टोकार्डेनल, पाब्लो नेरूदा, निकानोर पैरा, और एजरा पाउंड के साहित्य का अनुवाद किया हैं ।
◆ साहित्य अकादमी के अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद तिवारी ने उन्हें एक “क्रांतिकारी कवि” बताया।
◆ उन्होंने एक ब्लॉग “नीलाभ का मोर्चा” भी बनाया।
◆ उन्होंने टेलीविजन, रेडियो और नाटकों के लिए कथानक भी लिखा हैं।
◆ रचनाओं :-
◆ कविता-संग्रह-
* संस्मरणारम्भ(पहला कविता संग्रह, 1970)
* अपने आप से लम्बी बातचीत
* जंगल ख़ामोश है
* उत्तराधिकार
* चीज़ें उपस्थित हैं
* शब्दों से नाता अटूट हैं
* शोक का सुख
* ख़तरा अगले मोड़ की उस तरफ़ हैं
* ईश्वर को मोक्ष
* जहाँ मैं साँस ले रहा हूँ अभी
◆ काव्य समग्र-
* कुल ज़मा (तीन खण्डों में) – 2012 (शब्द प्रकाशन, लूकरगंज, इलाहाबाद से प्रकाशित)
◆ उपन्यास :- हिचकी
◆ साहित्येतिहास-
* हिन्दी साहित्य का मौखिक इतिहास (चार खण्डों में; महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय वर्धा द्वारा प्रकाशित)
◆ आलोचना:-
* प्रतिमानों की पुरोहिती
* पूरा घर है कविता
◆ संस्मरण :- ज्ञानरंजन के बहाने
◆ अनुवाद-
* पगला राजा (शेक्सपियर कृत किंग लीयर)
* हिम्मत माई (ब्रेख्त कृत ‘मदर करेज एंड हर चिल्ड्रन’)
* मि० बिस्वास का मकान (वी एस नायपाल कृत)
* इज्जत के नाम पर (मुख्तारन माई की आपबीती)
* हमारे युग का एक नायक (मिखाइल लर्मोन्टोव कृत ‘ए हीरो ऑफ आवर टाइम’)
* मामूली चीज़ों का देवता (अरुंधति राय कृत ‘द गॉड ऑफ स्माल थिंग्स’)
* फ़्लोरेन्स की जादूगरनी (सलमान रुश्दी कृत ‘द एन्चान्ट्रेस ऑफ फ्लोरेंस’)
◆ संपादित :-
● नटरंग पत्रिका
● रंग-प्रसंग पत्रिका