बिम्ब के  प्रमुख कारक और कार्य (bimb ke pramukh karak aur kary)

🌺 बिम्ब के  प्रमुख कारक (तत्व)🌺

1. कल्पना

2. ऐन्द्रिक

3. सार्थक शब्द

4. स्मृति

🌺 बिम्ब के कार्य :- (डा० भगीरथ मिश्र के अनुसार)

1. काव्यार्थी को पूर्णतया स्पष्ट करना ।

2. भाव को संप्रेपित एवं उत्तेजित करना।

3. वस्तु या घटना को प्रत्यक्ष कराना।

4. रूप, सौन्दर्य या गुण को हृदयंगम बनाना।

 

👉 पढ़ना जारी रखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

👉 Pdf नोट्स लेने के लिए टेलीग्राम ज्वांइन कीजिए।

👉 प्रतिदिन Quiz के लिए Facebook ज्वांइन कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

error: Content is protected !!