वाक्य के प्रकार (रचना के आधार पर ) एवं परिभाषा{vaky ke prakar evan paribhaasha}

💐💐 वाक्य 💐💐

◆ परिभाषा :- शब्दों के सार्थक एवं व्यवस्थित क्रम को वाक्य कहा जाता है।

★ उदाहरण :-
(i) राहुल गया । (सम्पूर्ण वाक्य के लिए कर्त्ता एवं क्रिया होनी चाहिए ।)

(ii) बालक दूध खाता है । (सार्थक वाक्य नही)

(iii) बालक दूध पीता है। (सार्थक वाक्य है)

◆ रचना के आधार पर वाक्य तीन प्रकार के होते है :-
1. सरल वाक्य
2. संयुक्त वाक्य
3. मिश्रित वाक्य/मिश्र वाक्य

1. सरल य (साधारण वाक्य / स्वतंत्र वाक्य ):-

◆ परिभाषा :- जिन वाक्यों एक ही उद्देश्य तथा एक ही विधेय होता है उन्हें सरल वाक्य / साधारण वाक्य/ स्वतंत्र वाक्य कहा जाता है।

◆ उदाहरण:-

(i) खिलाड़ी मैदान में खेल रहे है । ( उद्देश्य खिलाड़ी, विधेय-मैदान में खेल रहे है ।)

(ii) भगत सिंह ने आजादी की लड़ाई लड़ी । ( उद्देश्य – भगत सिंह ने ,विधेय- आजादी की लड़ाई लड़ी ।)

◆ उद्देश्य की परिभाषा :- वाक्य में जिसके विषय में कहा जाये अर्थात् कर्त्ता को उद्देश्य कहा जाता है।

◆ विधेय की परिभाषा :- उद्देश्य के विषय में जो कहा जाये अर्थात् क्रिया को विधेय कहते है।

* राम और सीता वन में गये । ( उद्देश्य – राम और विधेय- सीता वन में गये । )
* कर्त्ता (उद्देश्य) कितने भी हो उनके द्वारा होने वाली क्रिया एक ही हो तो विधेय अलग-अलग न मानकर एक ही माना जायेगा । अर्थात् उद्देश्य कितने भी हो विधेय एक ही होता है।
* राम, श्याम एवं सोहन दूध पी रहे है । (तीन उद्देश्य राम,श्याम एवं सोहन,विधेय – दूध पी रहे है। )

2. संयुक्त वाक्य:-

◆ परिभाषा :- जिन वाक्यों दो या दो से अधिक स्वतंत्र वाक्य हो, वहाँ किन्तु, परन्तु, लेकिन, अथवा, एवं, और, या, तथा, इत्यादि योजक शब्दों से जुड़े हो, उन्हे संयुक्त वाक्य कहा जाता है।

(i) सोहन खेल रहा है तथा मोहन पढ़ रहा है किन्तु सुधाकर खाना पका रहा है

(ii) श्याम खाना खा रहा है और छाछ पी रहा है।

(iii) राम खा और पी रहा

(iv) श्याम खाना खाते हुए छाछ पी रहा है । ( सरल

 वाक्य )

(v) मोहन बैट सो रहा है । ( सरल वाक्य)
* उद्देश्य के ऐसी लाइन है एवं विधेय के डॉट वाली लाइन है।

3. मिश्र / मिश्रित वाक्य

परिभाषा जिन वाक्यों में एक प्रधान वाक्य होता है तथा शेष आश्रित वाक्य
हो, यह वाक्य यदि तो, जो, सो, जैसी, वैसी, जिसको, जिसने, जिन्होंने, जब-तब, ज्योहि
त्योहि कि इत्यादि अव्यय शब्दो से जुड़े हो उन्हें मिश्र/ मिश्रित वाक्य कहा जाता
है।

उदाहरण

(i) यदि वह परिश्रम करता तो अवश्य सफल हो जाता ।

(ii) जो जागत है सो पावत है ।

(iii) यह वही लड़का है जो कल तम्हे देखने आया था।

(iv) गाँधीजी ने कहा कि अहिंसा परम धर्म है। आश्रित वाक्य घेरी में लाइन है एवं प्रधान वाक्य के डॉट वाली लाइन है। विशेष जो वाक्य यदि, जो, जिसे, जिसने,जिसको, जिन्होने, जिसका, जिसकी, ज्योहि जबकि इत्यादि अव्यय शब्दों से जुड़े हो वे आश्रित वाक्य कहे जाते है

आश्रित उप वाक्यों के तीन भेद होते है।

(i) संज्ञा आश्रित उप वाक्य :- जो वाक्य ‘कि’ से जुडते वाक्य कहे जाते है ।

गुरू ने कहा कि खुब परिश्रम करो।

(ii) विशेषण आश्रित उप वाक्य :- जो वाक्य यदि, यद्यपि, ज्योहि, जब इत्यादि अव्यय शब्दो से जुड़े हो वे क्रिया विशेषण आश्रित उपवाक्य कहे जाते है।

वाक्य के प्रकार (रचना के आधार पर )

1. साधारण  वाक्य

2. संयुक्त वाक्य

3. मिश्रित वाक्य या मिश्र वाक्य

वाक्य का pdf download के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे।

👉 पढ़ना जारी रखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

👉 Pdf नोट्स लेने के लिए टेलीग्राम ज्वांइन कीजिए।

👉 प्रतिदिन Quiz के लिए Facebook ज्वांइन कीजिए।

https://hindibestnotes.com/wp-content/uploads/2021/02/वाक्य1.pdf

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

error: Content is protected !!