साठोत्तरी कविता की विशेषताएं और धूमिल saathottari kavita ki visheshataen aur dhoomil
🌺 साठोत्तरी कविताओं की प्रवृत्तियां/विशेषताएं 🌺
🌺 साठोत्तरी कविता का साधारण अर्थ :- सन् 1960 के बाद की कविता।
🌺 साठोत्तरी कविता का तात्पर्य :- केवल के बाद की कविता से नहीं है बल्कि यह एक विशेष तेवर वाली काव्य प्रवृत्तियों के संदर्भ में अपनी पहचान बनाती है।
1. मोहभंग
2. आक्रोश
3. राजनीति में लगाव
4. व्यंग्य
5. नयी संवेदना
6. सपाट बयानबाजी
7. नूतन शब्द भंडार
8. अभिव्यंजना रूढ़ि
🌺धूमिल का परिचय🌺
◆ जन्म :– 9 नवंबर 1936में , ग्राम खेवली, वाराणसी (UP)
◆ मृत्यु :- 10 फरवरी 1975, लखनऊ (UP) ( ब्रेन ट्यूमर से)
◆ उपनाम:- धूमिल
◆ मूल नाम :- सुदामा पांडेय
◆ पिता का नाम :- शिवनायक
◆ माता का नाम :- रजवंती देवी
◆ पत्नी का नाम :- मूरत देवी
◆ पुत्र का नाम:– रत्नशंकर पांडेय
◆ हिन्दी कविता के ‛एंग्री यंगमैन’ :- धूमिल
◆ कबीर, निराला और मुक्तिबोध की परंपरा को आगे बढ़ाने वाले :- कवि धूमिल
◆ काव्य संग्रह :-
(1) संसद से सड़क तक (प्रथम काव्य संग्रह,1972)
*(2) कल सुनना मुझे (1977) (स.अ.पुरस्कार,1979)
*(3) सुदामा पाँडे का प्रजा तंत्र(1984)
* उसके मरणोपरांत प्रकाशित
◆ धूमिल की पंक्तियों :-
1. दुपहर हो चुकी है
हर तरफ़ ताले लटक रहे हैं
दीवारों से चिपके गोली के छर्रों
और सड़कों पर बिखरे जूतों की भाषा में
एक दुर्घटना लिखी गई है
हवा से फड़फड़ाते हिंदुस्तान के नक़्शे पर
गाय ने गोबर कर दिया है।
– (बीस साल बाद कविता ,संसद से सड़क तक काव्य संग्रह से)
2. मगर मैंने सहसा महसूस किया कि
लहू का एक क़तरा
गेहूँ के दाने में गुनगुना उठा है
और इतिहास के मोड़ पर
एक ज़िंदा परछाईं गहरा गई है।
(मुक्ति के तुरंत बाद कविता,कल सुनना मुझे काव्य संग्रह से)
3. सहना ही जीवन है जीवन का जीवन से द्वंद्व है
मेरी हरियाली में मिट्टी की करुणा का छंद है।
(बारिश में भीग कर कविता,कल सुनना मुझे काव्य संग्रह से)
4. एक आदमी
रोटी बेलता है
एक आदमी रोटी खाता है
एक तीसरा आदमी भी है
जो न रोटी बेलता है, न रोटी खाता है
वह सिर्फ़ रोटी से खेलता है
मैं पूछता हूँ—
‘यह तीसरा आदमी कौन है?’
मेरे देश की संसद मौन है।
(रोटी और संसद कविता,कल सुनना मुझे काव्य संग्रह से)
5. बाबूजी सच कहूँ—मेरी निगाह में
न कोई छोटा है
न कोई बड़ा है
मेरे लिए, हर आदमी एक जोड़ी जूता है
जो मेरे सामने
मरम्मत के लिए खड़ा है।
(मोचीराम कविता ,संसद से सड़क तक काव्य संग्रह से)
6. मगर जो ज़िंदगी को किताब से नापता है
जो असलियत और अनुभव के बीच
ख़ून के किसी कमज़ात मौके पर कायर है
वह बड़ी आसानी से कह सकता है
कि यार! तू मोची नहीं, शायर है
(मोचीराम कविता ,संसद से सड़क तक काव्य संग्रह से)
7. मेरे हाथों में
एक कविता थी और दिमाग़ में
आँतों का एक्स-रे।(पटकथा कविता ,संसद से सड़क तक काव्य संग्रह से)
8. इस तरह जो था उसे मैंने
जी भरकर प्यार किया
और जो नहीं था
उसका इंतज़ार किया।
(पटकथा कविता ,संसद से सड़क तक काव्य संग्रह से)
9.मैं सुनता रहा…
सुनता रहा…
सुनता रहा…
मतदान होते रहे
मैं अपनी सम्मोहित बुद्धि के नीचे
उसी लोकनायक को
बार-बार चुनता रहा
जिसके पास हर शंका और
हर सवाल का
एक ही जवाब था
(पटकथा कविता ,संसद से सड़क तक काव्य संग्रह से)
10.आओ! मेरी आत्मा अंधी है
मेरा दुख पीठ पर बँधा है
वसंत सिर्फ़ पेड़ों की आदत का
हिस्सा है,
जहाँ छायाओं में झुलसे हुए
चेहरे लेटे हुए हैं।
(प्रवेश पत्र कविता,कल सुनना मुझे काव्य संग्रह से)
अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट देखें क्लिक करें
https://hindibestnotes.com https://www.facebook.com/hindibestnotes?mibextid=ZbWKwL pravatiya Saṭhottari kavitayo Saṭhottari kavitayo ki pravatiya www.hindibestnotes.com धूमिल का जीवन परिचय धूमिल का व्यक्तित्व एवं कृतित्व प्रवृत्तियां साठोत्तरी कविता और धूमिल साठोत्तरी कविता की विशेषताएं और धूमिल ( sathottarei kavita ki visheshataen ) साठोत्तरी कविता की प्रवृत्तियाँ साठोत्तरी कविताओं साठोत्तरी कविताओं की प्रवृत्तियां 2021-01-26
error: Content is protected !!
Helpful for us
https://t.me/hindibestnotes