सूदन का परिचय(Sudan ka parichay)

🌺 सूदन का परिचय 🌺

*सूदन हिंदी के वीर रस के कवियों में प्रमुख कवि।

* जाति – माथुर एवं मथुरा के निवासी थे।

* पिता का नाम – वसंत

”मथुरापर का सुभ धाम, माथुर कुल उतपत्ति वर।
पिता वसन्त सुनाम, सूदन जानहु सकर कवि।।”
(सुजान चरित्र में )

* भरतपुर के राजा सूरजमल उपनाम सुजान सिंह के आश्रित थे।

 

* इन्होंने सुजान चरित्र नामक ग्रंथ बनाया जिसमें सूरज मल के युद्धों का वर्णन है ।(संवत् 1802 से 1810 तक की घटनाएं कही गई है ।)

* सूरजमल की वीरता की जो घटनाएं कवि सूदन ने सुजान चरित्र में वर्णित की है वे कपोल – कल्पित नहीं ,ऐतिहासिक है।( आचार्य रामचंद्र शुक्ल के अनुसार )

* सुजान चरित्र की भाषा – पिंगल भाषा

 

👉 पढ़ना जारी रखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

👉 Pdf नोट्स लेने के लिए टेलीग्राम ज्वांइन कीजिए।

👉 प्रतिदिन Quiz के लिए Facebook ज्वांइन कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

error: Content is protected !!