सौन्दर्य की नदी नर्मदा【यात्रा वृत्तान्त 】के बहुविकल्पीय प्रश्न(saundary ki nadee narmada【yaatra vrttaant 】ke bahuvikalpeey prashn)

        ? सौन्दर्य की नदी नर्मदा【यात्रा वृत्तान्त 】?

                      ?  अमृत लाल वेगड़?

1. अमृत लाल वेगड़ ने नर्मदा पदयात्रा का वर्णन किस पुस्तक में किया ।

(A) सौंदर्य की नर्मदा

(B) अमृतस्य नर्मदा

(C)  A एवं B दोनों में ✅

(D) इनमें से कोई नहीं

2. मध्य प्रदेश हिन्दी ग्रन्थ अकादमी से प्रकाशित ‘अमृतस्य नर्मदा’ पुस्तक के लेखक है।

(A) सुहास लिमये

(B) अनिल माधव दवे

(C) हरिकृष्ण देवसरे

(D) अमृत लाल वेगड़ ✅

3. अमृत लाल वेगड़ ने नर्मदा नदी  की प्रथम पदयात्रा कब प्रारंभ की?

(A) 1977✅

(B) 1997

(C) 1987

(D) 1967

4. अमृत लाल वेगड़ ने नर्मदा नदी  की अंतिम पदयात्रा किस सन्  में की?

(A) 1977

(B) 1997

(C) 1987✅

(D) 1967

5. सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रा वृत्तांत में “जनम अवधि हम रूप निहारिनु नयन न तिरपत भेल ” आयी पंक्तियां किस कवि की है?

(A) जायसी

(B) विद्यापति✅

(C) कबीरदास

(D) सूरदास

6. अमृत लाल वेगड़ कितनी लम्बी पदयात्रा कर चुके थे?

(A) 1700 किलोमीटर

(B) 1800 किलोमीटर✅

(C) 1600 किलोमीटर

(D) 1900 किलोमीटर

7. सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रा एक ऐसी गाथा है जिसका केन्द्रीय चरित्र निम्न से  कौन है?

(A) नर्मदा नदी ✅

(B) स्वयं लेखक

(C) पहाड़

(D) वन

8. सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रा वृत्तांत  को किसने धारावाहिक रूप में पढ़ा ?

(A) मोहन लाल वाजपेयी

(B) रमेश चन्द्र शाह✅

(C) आ. नन्दलाल बासु

(D) यादवेंद्र

9. सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रा वृत्तांत पुस्तक को किसने दो संस्करण निकालने में के लिए कहा?
(A) मोहन लाल वाजपेयी

(B) रमेश चन्द्र शाह✅

(C) आ. नन्दलाल बासु

(D) अमृत लाल वेगड़

10. सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रा वृत्तांत पुस्तक को किसने डीलक्स संस्करण में निकालने के लिए कहा?

(A) मोहन लाल वाजपेयी

(B) रमेश चन्द्र शाह✅

(C) आ. नन्दलाल बासु

(D) अमृत लाल वेगड़

11. सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रा वृत्तांत को स्कूल पाठ्यक्रम में लगाने के लिए किसने कहा?

(A) मोहन लाल वाजपेयी

(B) रमेश चन्द्र शाह✅

(C) आ. नन्दलाल बासु

(D) अमृत लाल वेगड़

12. सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रा वृत्तांत में रमेश चन्द्र शाह ने किस नाम से आलेख लिखा?

(A) नयन न तिरपत भेल

(B) नर्मदा की बात✅

(C) नर्मदा से बात

(D) नर्मदा का सौन्दर्य

13. सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रा वृत्तांत में ‘नयन न तिरपत भेल’ नाम से आलेख किसने  लिखा?

(A) मोहन लाल वाजपेयी✅

(B) रमेश चन्द्र शाह

(C) आ. नन्दलाल बासु

(D) अमृत लाल वेगड़

14.नर्मदा तट यात्रा को यात्रा स्थलों के आधार पर  लेखक ने कितने भागों में  बांटा है?

(A) 14

(B) 21✅

(C) 10

(D) 15

15. नर्मदा तट की यात्रा लेखक ने कब से प्रारंभ की।
(A) 22 अक्टूबर 1977,दशहरे के दुसरे दिन✅

(B) 23 अक्टूबर 1977,दशहरे के दुसरे दिन

(C) 21 अक्टूबर 1977,दशहरे के दुसरे दिन

(D) 19 अक्टूबर 1977,दशहरे के दुसरे दिन

16. नर्मदा तट की यात्रा लेखक ने कब  समाप्त की।
(A) 1986

(B) 1987✅

(C) 1985

(D) 1988

17. नर्मदा तट की यात्रा लेखक ने किस स्थल से शुरुआत की ।

(A) जबलपुर✅

(B) मंडला

(C) भरुच

(D) शूलपाणेश्वर

18.  नर्मदा का तट अंतिम स्थल कौनसा है?

(A) जबलपुर

(B) मंडला

(C) विमलेश्वर✅

(D) शूलपाणेश्वर

18. लेखक ने सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रावृत्तांत किस स्थल पर समाप्त की? 

(A) विमलेश्वर

(B) ओकारेश्वर

(C) नारेश्वर✅

(D) शूलपाणेश्वर

19. नर्मदा तट की यात्रा के प्रारंभ में लेखक के सहयात्री कौन थे ।

(A) पांडेजी

(B) यादवेंद्र

(C) सूर्यकांत

(D) उपरोक्त सभी✅

?  पांडेजी :- लेखक के सहयोगी
◆ यादवेंद्र और सूर्यकांत:- लेखक के छात्र

20. नर्मदा तट की अंतिम यात्रा पर लेखक का सहयात्री नही था?

(A) श्याम लाल

(B)  यादवेंद्र?

(C) मलय

(D) अनिल

21. नर्मदा तट की यात्रा में लेखक के साथ किसने सर्वाधिक यात्रा की?

(A) श्याम लाल

(B) यादवेंद्र✅

(C) मलय

(D) अनिल

? यादवेंद्र (लेखक का छात्र):- 1977 से 1980 तक(5 बार)
◆ श्याम लाल (लेखक का साथी) :- 1984  से 1987 तक(3 बार)

22.  नर्मदा तट की यात्रा में ग्वारीघाट से सांडिया तक की यात्रा  लेखक के साथ कितने सहयात्री थे?

(A) 6

(B) 3

(C) 5

(D) 4✅

? ग्वारीघाट से सांडिया तक की यात्रा :-
प्रारंभ :- 17 नवबंर 1982 ई. भाई दूज से
◆ लेखक की मातृभाषा :- गुजराती
◆पंडित :- लेखक का साथी【 मातृभाषा-हिंदी】
◆ दुल्हानी :- लेखक के छात्र【 मातृभाषा-सिंधी】
◆ साढे :- लेखक के छात्र 【 मातृभाषा-मराठी】

23. नर्मदा तट की  यात्रा के दौरान “मोर बढिया बना है रंग भी बहुत अच्छे हुए है “लेखक ने यह कथन किसे कहा ?

(A) ग्रामीण स्त्री को✅

(B) पांडेजी को

(C) ग्रामीण स्त्री की सहेली को

(D) शहरी स्त्री को

? ग्रामीण स्त्री को जिसने दीवार पर बेल – बूटे निकाले थे।

24. नर्मदा तट यात्रा में लेखक को तेरही का खाना खाने के लिए किसने बोला ?

(A) नाई✅

(B) ग्रामीण

(C) पांडे जी

(D) यादवेंद्र

? बडा बातूनी नाई ने बोला ।
◆ माल गुजार के भाई की तेरही थी।

25. नर्मदा तट यात्रा में लेखक को सरसों के पीले खेत देखकर किस शैली का याद आती है?

(A) बसोहली शैली✅

(B) मधुबनी शैली

(C) तंजौर शैली

(D) कांगड़ा शैली

?छेवलिया गांव में सरसो के पीले खेत देखकर लेखक को बसोहली शैली के चित्र की याद आ जाती है।

26. छेवलिया गांव में शरद पूर्णिमा को खीर किसने बनाई?

(A) पांडेजी ने

(B) यादवेंद्र ने✅

(C) सूर्यकांत ने

(D) लेखक ने

27. भारतीय संस्कृति किस नदी की देन है? (सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रा वृत्तांत के अनुसार)

(A) गंगा नदी ✅

(B) नर्मदा नदी

(C) यमुना नदी

(D) गोमती नदी

28. भारत की ज्येष्ठ नदी कौनसी है? (सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रा वृत्तांत के अनुसार)

(A) गंगा नदी

(B) नर्मदा नदी ✅

(C) यमुना नदी

(D) गोमती नदी

29. सबसे पुरानी नदी कौनसी है? (सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रा वृत्तांत के अनुसार)

(A) गंगा नदी

(B) नर्मदा नदी ✅

(C) यमुना नदी

(D) गोमती नदी

? नर्मदा नदी :- गंगा से भी पुरानी नदी है।
◆ विध्यांचल सतपुड़ा :- हिमालय से भी पुराने पहाड़ है।

30. नर्मदा तट यात्रा में लेखक को किसकी आवाज मृदंग पर पड़ती थाप जैसी लग रही थी?

(A) सागौन के पत्तों पर ओस की बून्दों के गिरने
की टप – टप आवाज✅

(B) ग्रामीण स्त्रियों के गीत की आवाज

(C) रात्रि में तारों के टिमटिमाने की आवाज

(D) रात्रि में दूर से सुनाई दे रहे ग्रामीण पुरुषों के भजन की आवाज

? सागौन (शाल का वृक्ष ) के पत्तों पर ओस की बून्दों के गिरने  की टप – टप आवाज।

31. नर्मदा तट यात्रा में लेखक को किस स्थल पर  सर्वप्रथम घना जंगल देखने को मिला ?

(A) खलघाट

(B) मेडाघाट

(C) राजघाट

(D) टाटीघाट✅

32. “इस बियाबान में तुम अकेले जा रहे हो और कही शेर आ जाए ,तो तुम क्या करोगे।” नर्मदा तट की यात्रा के दौरान लेखक ने यह कथन किसे कहा ?

(A) पांडेजी ✅

(B) यादवेंद्र

(C) श्याम लाल

(D) अनिल

? “यार पांडे ,इस बियाबान (जंगल) में तुम अकेले जा रहे हो और कही शेर आ जाए ,तो तुम क्या करोगे।” लेखक ने पांडे जी से कहा।
इसके प्रति उत्तर में पांडे जी ने कहा ” मैं तो कुछ करने से रहा । जो कुछ करना है वह शेर ही करेगा।”

33. नर्मदा तट की यात्रा के दौरान लेखक ने पहली बार डाक घर देखने कहाँ मिला?

(A) पद्मा गाँव

(B) पाठा गाँव✅

(C) कछारी गाँव

(D) बकछेरा गाँव

? पाठा गाँव :- लेखक ने पहली बार डाक घर देखा।
◆ पद्मा गाँव :- यात्रा प्रांरभ के दसवें दिन यहां  रूके।
◆ कछारी गाँव :- मंडला के बाद का गाँव
◆ बकछेरा गाँव :- मनसुख का गाँव (कृषक के साढु भाई का नाम मनसुख है।)

34. घना कोहरा की वजह से चांद और सूरज पहचानना मुश्किल हो रहा था लेखक इस दृश्य को देखकर  किस शैली के चित्र की याद आ गयी?

(A) बसोहली शैली

(B) मधुबनी शैली

(C) तंजौर शैली

(D) कांगड़ा शैली✅

?कांगड़ा शैली के चित्र की विशेषता:- कृष्ण ने राधा के कपड़े पहने है और राधा ने कृष्ण के

35. नर्मदा तट की यात्रा के दौरान लेखक ने  खेतों से धान के विशाल गट्ठर उठाये स्त्रियों को पहली बार किस गांव में देखा?

(A) पद्मा गाँव

(B) पाठा गाँव✅

(C) कछारी गाँव

(D) बकछेरा गाँव

? पाठा गाँव :- लेखक ने  खेतों से धान के विशाल गट्ठर उठाये स्त्रियों  को देखा।

36. नर्मदा तट की यात्रा के दौरान यादवेंद्र ने किस गाँव में होटल के चूल्हे पर खाना बनाया ?

(A) पद्मा गाँव

(B) पाठा गाँव

(C) कछारी गाँव

(D) चिरई डोगरी✅

37. जबलपुर से मंडला तक की यात्रा के दौरान  राशन और पैसों का हिसाब किसके पास था?

(A) पांडेजी और यादवेंद्र

(B) यादवेंद्र और पांडेजी

(C) यादवेंद्र और सूर्यकांत✅

(D) पांडेजी और सूर्यकांत

? राशन का हिसाब :- यादवेंद्र के पास
◆ पैसों का हिसाब :- सूर्यकांत के पास

38. सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रा वृत्तांत के अनुसार खोया क्या है?

(A) खाद्य पदार्थ ✅

(B) स्थल का नाम

(C) पहाड़ी गोत्र

(D) ग्रामीण का नाम

? खोया :- दुध ओटने से बना हुआ खाद्य पदार्थ

39. नर्मदा तट की यात्रा के दौरान लेखक के पास कम पैसे पड़ने पर लेखक को पैसे किसने दिये?

(A) बहनाई ने✅

(B) ग्रामीणों ने

(C) पत्नी ने

(D) साथी ने

? लेखक के  बहनोई हरिभाई ने 100रुपये दिये।

40. सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रा वृत्तांत में”नर्मदा जी ने हमारी गुहार सुन ली ।” यह कथन किसका है ?

(A) सूर्यकांत

(B) यादवेंद्र

(C) लेखक

(D)  पांडेजी ✅

? “नर्मदा जी ने हमारी गुहार सुन ली।” यह कथन पांडेजी का है (यह कथन लेखक के  बहनोई हरिभाई से 100 रूपये मिलने के बाद कहा)

41. मंडला में किसके रिश्तेदार रहते थे?

(A) सूर्यकांत के

(B) यादवेंद्र के

(C) लेखक के

(D) पांडेजी के ✅

42. मंडला  से सहस्त्राधारा कितनी दूर थी?

(A) 8 किलोमीटर?

(B) 9 किलोमीटर

(C) 7 किलोमीटर

(D) 6 किलोमीटर

43. “बढिया भोजन बनाओ रे, ये जंगल से मोटा – झोटा खाकर आ रहे है।”यह कथन किसका है?

(A) पांडेजी के रिश्तेदार का ✅

(B) यादवेंद्र के रिश्तेदार का

(C) सूर्यकांत के रिश्तेदार का

(D)  लेखक के रिश्तेदार का

? पाठक  जी (पांडेजी के रिश्तेदार ) का कथन

44. “आठहूं पहर मस्ताना माता रहे,
      आठहूं पहर की छाक पीवे।” यह पंक्तियां है।

(A) परायी प्यास का सफर से

(B) गदल से

(C) सलाम से

(D) सौंदर्य की नदी नर्मदा  से✅

?”आठहूं पहर मस्ताना माता रहे,
आठहूं पहर की छाक पीवे।” यह पंक्तियां लेखक ने नर्मदा के ऐश्वर्य देखते हुये कही।

45. नर्मदा नदी है- (सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रा वृत्तांत के अनुसार)

(A) पूर्ववाहिनी

(B) पश्चिमीवाहिनी✅

(C) दक्षिणीवाहिनी

(D) उत्तरीवाहिनी

46. सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रा वृत्तांत में नर्मदा नदी के कान –  कुंडल में कौनसा स्थल बसा है?

(A) छिनगाँव

(B) मंडला✅

(C) अमरकंटक

(D) जबलपुर

? नर्मदा नदी के किनारे :- मंडला

47.नर्मदा तट की यात्रा में “जूते उतारकर चलो महाराज” कछारी गाँव की स्त्री ने यह कथन किसे कहा?

(A) पांडेजी और लेखक को

(B) लेखक और  यादवेंद्र को ✅

(C) यादवेंद्र और अनिल को

(D) श्यामलाल और सूर्यकांत को

? कछारी गाँव की स्त्री ने लेखक और  यादवेंद्र को जूते उतारकर नर्मदा की ऊँची कगार चढ़ने के लिए कहा ।

48.मंडला से अमरकंटक की यात्रा के दौरान कौनसा त्यौहार आया था?

(A) दीपावली

(B) होली

(C) दशहरा✅

(D) बसंत पंचमी

? मंडला से अमरकंटक की यात्रा के दौरान :- दशहरा
◆ जबलपुर से मंडला की यात्रा के दौरान :- यात्रा प्रारंभ करने  के एक दिन पहले दशहरा था।

49.” सौन्दर्य की उपासना हमें कई बार असुन्दरता की देहरी पर ला देती है।” लेखक ने यह कथन किसे देखकर कहा?

(A) कृषक की पत्नी को✅

(B) नर्मदा की सौन्दर्य को

(C)  बूढनेर के आश्रम को

(D) लिंगाघाट की धारा को

50. पश्चिमी वाहिनी नर्मदा किस स्थान पर थोड़ी देर के लिए पूर्व वाहिनी हो गई? (सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रा वृत्तांत के अनुसार)

(A) अमरकंटक

(B) लिंगाघाट✅

(C) मोह गाँव

(D) बकछेरा गाँव

? लिंगाघाट की धारा को सूरजमुखी धारा कहते है।

51. लेखक ने किसके नाम पर गाँव का नाम पहली बार सुना था?

(A) कोए के ✅

(B) मोर  के

(C) बकरी के

(D) बन्दर के

? कोए के नाम  से :- कौआडोंगरी(यह पहली बार सुना था)
◆ मोर  के नाम  से :- मयूरभंज (लेखक ने सुना हुआ था)
◆ बकरी के नाम से :- बकरी सोढा
◆ बंदर के नाम से:- बंदर कूदनी(यहां नर्मदा सुस्त रही है)

52. कौआडोंगरी गाँव के दुपटा संगम में दो किशोरियां स्नान कर रही थी उसमें दुसरी किशोरी का क्या नाम था? 

(A) सुलोचना

(B) सुकरती(सुकीर्ति)✅

(C)  सुकन्या

(D) सुकुमारी

?कौआडोंगरी गाँव के दुपटा संगम में दो किशोरियां स्नान कर रही थी उसमें एक किशोरी का नाम लेखक भुल गये थे और  दुसरी किशोरी का सुकरती(सुकीर्ति) नाम था। यह दोनों बहिनें थी।

53. सुकीर्ति के माता और पिता में लेखक को आगे आने वाले गाँवों सही क्रम किसने बताया?

(A) माता ने ✅

(B) पिता ने

(C) दोनों ने

(D) न माता न पिता ने

? माता के अनुसार आगे आने वाले गाँवों सही क्रम :- – पिपरिया टोला- चिमकाटोला – चकदही
◆ पिता के अनुसार आगे आने वाले गाँवों क्रम :- चिमकाटोला – पिपरिया टोला- चकदही

54.  नर्मदा नदी किस राज्य की जीवन रेखा
है? (सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रा वृत्तांत के अनुसार)

(A) उत्तर प्रदेश

(B) मध्यप्रदेश✅

(C) गुजरात

(D) छत्तीसगढ़

55. बद्रीनाथ का टूकड़ा किस स्थल को कहा गया है?

(A) अमरकंटक✅

(B) लिंगाघाट

(C) मोह गाँव

(D) बकछेरा गाँव

? “अमरकंटक तो बद्रीनाथ का टूकड़ा है।” – (बूढनेर के बाबा ने कहा लेखक से)

56. नर्मदा तट की यात्रा के दौरान पिपरियाटोला के रास्ते में मिले संन्यासी ने नर्मदा की परिक्रमा कितने दिनों में पूर्ण की?

(A) 3 साल 3 महिने 13 दिन✅

(B)  2 साल 2 महिने 12 दिन

(C) 3 साल 4 महिने 13 दिन

(D) 2 साल 3 महिने 14 दिन

57. नर्मदा तट की यात्रा के दौरान पिपरियाटोला के रास्ते में मिले संन्यासी ने नर्मदा के पानी को क्या कहा?

(A) गाय का दूध

(B) दूध की धारा

(C) माँ का दूध✅

(D) सभी

58.लेखक किस रास्ते में टुटे -फुटे बर्तन के बदले गुड़ देने वाले(फेरीवाले) मिले?

(A) अमरकंटक

(B) चिमकाटोला

(C) पिपरिया टोला✅

(D) चकदही

59. सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रा वृत्तांत से संबंधित सही कथन है-

(A) खापा में लेखक को लाल चींटे ने डंक मारा।

(B) डोकर घाट में लेखक के सिर मधुमक्खियों का झुंड मंडरा रहा था।

(C) चन्द्र के राज्याभिषेक की रात – शरद पूर्णिमा को

(D) सिलगी नदी के पार नर्मदा तट के किनारे भीम काय – अर्जुन वृक्ष

(E) उपरोक्त सभी✅

60. नर्मदा तट की यात्रा के दौरान किस गाँव के लिए लेखक ने बोला कि यहां कोई भूला -भटका ही जाता है?

(A) जेतपुरी गाँव

(B) छिनगाँव✅

(C) मोह गाँव

(D) कुटरई गाँव

61. नर्मदा तट की यात्रा के दौरान  लेखक को किस गाँव में आश्रय देने के लिए कोई तैयार नही था?

(A) जेतपुरी गाँव

(B) छिनगाँव✅

(C) मोह गाँव

(D) कुटरई गाँव

62. ‘चिरौरी’ का शाब्दिक अर्थ है(सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रा वृत्तांत)

(A) क्रोध

(B) विनती✅

(C) चोरी करने वाला

(D) हमला करने वाला

63. किस गाँव वालों ने लेखक और यादवेंद्र को
शातिर चोर समझकर पहरा दिया?

(A) छिनगाँव✅

(B) लुटामपुर

(C) बरछा गाँव

(D) कुटरई गाँव

64. नर्मदा तट की यात्रा के दौरान  लेखक को  किस गाँव में पहली बार ठंड में बाहर खुले में सोना पड़ा? 

(A) जेतपुरी गाँव

(B) डिंडौरी

(C) रामघाट

(D) छिनगाँव✅

65. किस गाँव में साप्ताहिक बाजार लगता है?

(A) छिनगाँव

(B) डिंडौरी गाँव

(C) बिलासपुर गाँव

(D) B और C दोनों✅

? डिंडौरी गाँव में :- रविवार के दिन साप्ताहिक बाजार लगता है।
◆ बिलासपुर :- साप्ताहिक बाजार लगता है।

66. बैगा वृद्धा ने किस संगम पर परकम्मावासियों के लिए  कुटी बना रखी थी?

(A) दूधी संगम✅

(B) खलघाट

(C) रामघाट

(D) बरमानघाट

?परकम्मावासी :- किसी तीर्थ स्थान या मंदिर की परिक्रमा करने वाले लोगों को परकम्मावासी
कहा जाता है।

67. नर्मदा तट की यात्रा में  किस जिले के निवासियों में साहित्यिक रूचि थी?

(A) डिंडोरी

(B) शहडोल✅

(C) अनूपपुर

(D) मंडला

68. “प्रत्येक मनुष्य में शक्ति का एक ऐसा गुप्त भंडार होता है जो खास मौके के लिए सुरक्षित रहता है।” यह कथन है।

(A) परायी प्यास का सफर से

(B) गदल से

(C) सलाम से

(D) सौंदर्य की नदी नर्मदा  से✅

69. नर्मदा का सबसे पहला और सबसे ऊंचा प्रपात कौनसा है? (सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रावृत्तांत के अनुसार)

(A) सहस्रधारा

(B) कपिलधारा✅

(C) दुग्ध धारा

(D) धुआंधार

70. “यह लंगोटी ही मेरी जागीर है” यह कथन किसने कहा?

(A) लेखक ने

(B) यादवेंद्र ने

(C) कल्याण दास ने✅

(D) पिपरिया टोला के संन्यासी ने

? अमरकंटक आश्रम के कल्याण दास ने कहा
“यह लंगोटी ही मेरी जागीर है।”

71. नर्मदा तट की यात्रा के दौरान लेखक ने सर्वप्रथम दीपदान किस स्थल पर किया ?

(A) अमरकंटक✅

(B) खलघाट

(C) रामघाट

(D) बरमानघाट

72. असत्य कथन है

(A) नर्मदा का उत्तर तट :-  उद्गम की ओर (प्रथम दो अध्याय में वर्णन)

(B) नर्मदा का दक्षिण तट :-  उद्गम की ओर (तीसरे अध्याय में)✅

(C) अमरकंटक बड़ा पहाड़ नही है।

(D) अमरकंटक का अन्य नाम मेकल है।

(E) मेकल सुत्ता नर्मदा को कहा जाता हैँ

? नर्मदा का उत्तर तट – उद्गम की ओर (प्रथम दो अध्याय में वर्णन)
? नर्मदा का दक्षिण तट – संगम की ओर (तीसरे अध्याय में)

73. “गुरु जी, हमारे गाँव में अखंड कीर्तन हो रहा है, जरूर आइए ,मेरे घर पर ही ठहरिए” यह कथन लेखक को किसने कहा?

(A) किंरगी गाँव के ग्रामीण का✅

(B) गारकामट्टा गाँव के ग्रामीण का

(C) करबेमट्टा गाँव के ग्रामीण का

(D) पंथरकुचा गाँव के ग्रामीण का

? किंरगी गाँव के ग्रामीण के घर के पास अखंड कीर्तन चल रहा था
◆ उसमें आम का विवाह चमेली की बेल के साथ रचाया।

74. गारकामट्टा गाँव के शादी समारोह में लेखक ने दुल्हन को कितने रूपये दिये?

(A)  5 रूपये

(B) 1 रूपये

(C) 2 रूपये ✅

(D) 3 रूपये

? लेखक दो रूपये देने से तहलका मच गया क्योंकि सभी दस्सी – दस्सी (दस पैसे) दे रहे थे।
◆ भांवरे का अर्थ :- फेरे
◆ प्रथम चार फेरे :- लड़की के घर
◆ अंतिम तीन फेरे :- लड़के के घर (लेखक लड़के घर शामिल हुआ था।)

75. नर्मदा के बीसियों प्रपातों में सबसे छोटा प्रपात कौनसा है? (सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रावृत्तांत के अनुसार)

(A) सहस्रधारा

(B) कपिलधारा✅

(C) कोठी घुघरा

(D) धुआंधार

? घुघर या घुघरा का अर्थ :- प्रपात
◆ लहुरा का अर्थ :- छोटा/कनिष्ठ

76.  तोताराम किस गांव में रहता था?

(A) बंजरटोला

(B) करबेमट्टा

(C) पंथरकुचा

(D) सिवनी संगम✅

? तोताराम सिवनी संगम गांव में रहता था।
◆ इसके कंधे पर तोता रहता था।
◆ इसकी तीन बार सगाई हुई लेकिन शादी एक बार भी नही हुई।

77. “नौकरी के कारण पूरी परिक्रमा एक साथ नही कर सकता छुट्टियों में थोडी – थोडी करके करता ह़ू।”लेखक ने यह कथन किससे कहा?

(A) तोताराम को

(B) संन्यासी को

(C) साध्वी को✅

(D) यादवेंद्र को

?” नौकरी के कारण पूरी परिक्रमा एक साथ नही कर सकता छुट्टियों में थोडी – थोडी करके करता ह़ू।”【लेखक ने यह कथन  लछमनमड़वा की साध्वी को कहा।】

78. नर्मदा तट के किस स्थान तक की यात्रा लेखक के लिए सबसे कठिन होनी वाली थी लेकिन यह यात्रा सबसे आसान रही?

(A) जबलपुर से मंडला

(B) ग्वारी से सांडिया

(C) अमरकंटक से डिंडौरी✅

(D) हंडिया से खलघाट

79. नर्मदा तट के किस स्थान तक की यात्रा को लेखक ने बालकांड नाम दिया?

(A) जबलपुर से मंडला

(B) जबलपुर से डिंडौरी✅

(C) अमरकंटक से डिंडौरी

(D) डिंडौरी से मंडला

80.नर्मदा तट के किस स्थान तक की यात्रा को लेखक ने सुन्दरकाण्ड नाम दिया?

(A) जबलपुर से मंडला

(B) जबलपुर से डिंडौरी

(C) अमरकंटक से डिंडौरी

(D) डिंडौरी से मंडला✅

81. “कुटकी रानी, तीन पानी” यह कहावत किसने कही?

(A) तोताराम ने

(B) संन्यासी ने

(C) साध्वी ने

(D) किसान ने✅

? कुटकी रानी, तीन पानी” यह कहावत रमपुरी किसान ने कही।
★”लेकिन इस बार तो तीन बार भी पानी नही बरसा। कोदो- कुटकी तक नही होगी। भगवान जाने क्या होगा।”(रमपुरी किसान ने कहा)
◆ कुटकी का अर्थ :- चावल के जैसे ही स्वादिष्ट खाद्यान्न। चावल की जगह खाने में प्रयोग किया जाता है।

82. नर्मदा का वृन्दावन किसे कहा जाता है?
(सौंदर्य की नदी नर्मदा यात्रावृत्तांत के अनुसार)

(A) कावेरी और नर्मदा के संगम को

(B) खरमेर और नर्मदा के संगम को✅

(C) तवा और नर्मदा के संगम को

(D) क्षिप्रा और नर्मदा के संगम को

83. लेखक खरमेर को कितनी बार पार करके देवनाला पहुचे?

(A) 4 बार

(B) 2 बार ✅

(C) 3 बार

(D) 5 बार

?देवनाला में – विशाल गुफा

84. लेखक को किस स्थान पर  पहाडी पर अंधेरे स्थान में सोने का जीवन में पहला मौका मिला?

(A) ठेलाघाट✅

(B) खलघाट

(C) रामघाट

(D) बरमानघाट

85.”प्रेम का दीप मुश्किल से जलता है ईर्ष्या की आग आसानी से सुलगती है।” यह कथन किस ने कहा ?

(A) बाबा किसान ने

(B) घुडसवार लड़के ने

(C) लेखक ने ✅

(D) यादवेंद्र ने

86. असत्य कथन है

(A)  पुरुषों  का सैला नृत्य

(B)  महिलाओं का रानी नृत्य

(C) करमा नृत्य केवल महिलाएं करती है ।✅

(D) मुंडी गांव के लोग चटकोला बजाते हुए नाच रहे और गा रहे थे – “तरीना को नारा रे, मोर हारिल सुआ।”

?  मुंडी गांव में पुरुष और महिला नृत्य कर रहे थे।
◆ पुरुषों का सैला नृत्य
◆ महिलाओ का रानी नृत्य
◆ करमा नृत्य :- पुरुष और महिला दोनों करती है(युगल नृत्य)

87. रामनगर महल का निर्माण करवाया गया।

(A) कुषाण राजाओं द्वारा

(B) गुप्त राजाओं द्वारा

(C) मौर्य राजाओं द्वारा

(D) गोंड राजाओं द्वारा✅

88. रामनगर के रास्ते में मिले 75 वर्षीय वृद्ध ने लेखक से क्या लिया ?

(A) अरहर की दाल

(B) चने की दाल

(C) मैसूर की दास

(D) मूंग की दाल ✅

? रामनगर के रास्ते में मिले 75 वर्षीय वृद्ध ने लेखक से मूंग की दाल ली थी।
◆ उससे अरहर की दाल हजम नही होती थी।

89. लेखक ने कहा “धर्मक्षेत्र से मानो कुरुक्षेत्र
आ गए।” यहां लेखक ने धर्मक्षेत्र और कुरुक्षेत्र किसे कहा ?

(A) धर्म का स्थान और युद्ध का मैदान

(B) नर्मदा की परिक्रमा और लेखक का घर ✅

(C) नर्मदा तट के मंदिर और किसान का खेत

(D)  संन्यासी का घर और वन

90.बुजबुजिया में वन विभाग की नर्सरी में कौनसे पौधे थे?

(A) सागौन

(B) लिपिस्टिक

(C) यूकेलिप्टिस

(D) Aऔर C दोनों✅

?सागौन के पौधे अधिक थे।
◆ यूकेलिप्टिस के पौधे को मजदूर लिपिस्टिक बोल रहा था।

91. लेखक ने मोहनजोदड़ो और हड़प्पा किससे कहां?(क्रम से)

(A) यादवेंद्र को और स्वयं को

(B)  कंपाउंडर को और यादवेंद्र को

(C) स्वयं को और यादवेंद्र को ✅

(D) यादवेंद्र को और कंपाउंडर को

? लेखक ने स्वयं को मोहनजोदड़ो और यादवेंद्र को हड़प्पा कहा।
◆ लेखक ने कंपाउंडर और यादवेंद्र को रथी- महारथी कहा।

92. प्रागैतिहासिक शर्बत किससे बना था?

(A) नारियल और नीबू से

(B) जड़ीबूटियों से

(C) पंचामृत से

(D) आंवला और पुदीना से✅

? झुरकी के पटेल ने लेखक के लिए प्रागैतिहासिक शर्बत बनवाया।

93. ” मैं जरूर तुम्हारी रोटी खाऊगों। महाभारत के नेवले की तरह इससे शायद मेरा शरीर सोने का हो जाए।” लेखक ने यह कथन किसे कहा?

(A) किसान को

(B) संन्यासी को

(C) मजदूर को✅

(D) पटेल को

? गोपीटोला के मजदूर को यह कथन कहा।

94. लेखक का बड़ा लड़का चि. शरद कहां रहता था?

(A) बरगी कॉलोनी में✅

(B) बखारी गाँव में

(C) गोपीटोला में

(D) भिनसारे में

? बरगी कॉलोनी में:- विशाल झील बनेगी। जिसका नाम ‘शबरी झील’ रखा जायेगा।

95.लेखक को ग्वारी घाट से बरमान घाट की यात्रा के लिए विदाई देने कौन – कौन आया था?

(A) लेखक की पत्नी कांता

(B)  लेखक के छोटे भाई की पत्नी नीता

(C) यादवेंद्र और उसकी नवोढ़ा पत्नी

(D) दो बच्चे (नम्रता और अमित )

(E) उपरोक्त सभी✅

? अमित 9 साल का

96. नर्मदा नदी का धुआं धार जल प्रपात स्थिति है?

(A) ग्वारी घाट में

(B) सिवनी में

(C) बगरई में

(D) डूंडवारा में✅

97. नर्मदा का पाषाण युग किस स्थान पर समाप्त होता है और बालू युग शुरू हो जाता है?

(A) भेडाघाट✅

(B) झांसी घाट

(C)  झलोन घाट

(D) ग्वारी घाट

98. किस जिले दुध -घी को जिला कहा जाता है?

(A) डिंडोरी

(B) शहडोल

(C) नरसिंहपुर✅

(D) मंडला

99. गाकड़ क्या है?

(A) रोटी

(B) बाटी✅

(C) चुरमा

(D) परांठे
? गाकड़ – प्रकृति( गाकड़ पंड़ित जी को बनाना नही आता था इसलिए एक ग्रामीण ने बनायी। दाल दुल्हानी ने बनाई, साठे ने दाल में तड़का लगाया )
* साठे की दिलचस्पी – बघार में थी।(बघार का अर्थ :- तड़का लगाना)
◆ रोटी – संस्कृति
◆ पूरी-परांठे – विकृत

100. बरमानघाट पर सबसे बड़ा मेला कब लगता है?

(A) दीपावली

(B) एकादशी

(C) पूर्णिमा

(D) मकर संक्रांति✅

101. किसान का समधी धन्नु किस गाँव का था?

(A) खिरैटी गाँव

(B) शोकलपुर गाँव

(C) ढाना गाँव✅

(D) सांडिया गाँव

? सांडिया गाँव :-धन्नु की पत्नी का मायका
* यहां पर एक ही पाट में विपरीत दिशाओं में दो नदियों बहती है(नर्मदा और अंजनी)
◆ शोकलपुर गाँव में :- पंडित जी, साढे, दुल्हानी और लेखक अलग हो गये।
◆ खिरैटी गाँव में :- लेखक को भोजन बनाने के लिए एक स्त्री ने  एक लोटा  जल दिया।
*पुरुष के मनाकर देने के बाद बैलगाड़ी वाले ने जल दिया।

102. लेखक के गुरू आ. नन्दलाल बसु का जन्म दिवस कब आता है?

(A) 2 दिसम्बर

(B) 3 दिसम्बर✅

(C) 4 दिसम्बर

(D) 1 दिसम्बर

? लेखक के गुरू आ. नन्दलाल बसु का जन्म शताब्दी वर्ष शुरू हो रहा है :- 3 दिसम्बर 1982

103. “बलिहारी गुरू आपकी ,जिन नर्मदा दीनी दिखाया।” लेखक ने यह कथन किस के लिए कहा?

(A) मोहन लाल वाजपेयी

(B) रमेश चन्द्र शाह

(C) आ. नन्दलाल बासु✅

(D) यादवेंद्र

104. गजनई में लेखक को सज्जन मिले उनके संबंध में कौनसा कथन असत्य है?

(A) ऋतु वर्णन सुनाया(पाठ – 24 से)

(B) ईश प्रार्थना (पाठ-  एक से)

(C) मूर्ख लड़का कहानी(पाठ – 14 से)

(D) रामायण के दोहे(पाठ – 44 से)

(E) शेख चिल्ली की एक लम्बी कविता

(F) यह पांचवी तक पढे थे।♥️

? वह सज्जन चौथी तक पढे थे।
◆ उम्र :- 40वर्ष
◆ उस सज्जन का ससुराल :- गजनई में

105. सांडिया से देनवा पार पर समय लेखक के साथ कितने परकम्मावासी साथ हो गये?

(A) 4

(B) 6

(C) 3✅

(D) 2

?  वृद्ध दादू (75 साल के)
◆  अधेड़ कक्का (55 साल के)
◆ नौजवान रम्भू (28 साल के) :- दादू  और  कक्का का भतीजा
★ दादू  और कक्का :- ममेरे – फूफेरे भाई
★ अब लेखक और फूल सिंह सहित पाँच हो गये।
★ पांच पांडव :- (लेखक के अनुसार)
• तीन कुंती के :- दादू ,कक्का और रम्भू
• दो माद्री के :- लेखक और फूल सिंह

√ कुंती के तीन पुत्र  :- युधिष्ठिर, अर्जुन और भीम
√ माद्री के दो पुत्र :-  नकुल और सहदेव

106 लेखक बछवाड़ा में एक शिक्षक ने यात्रा करते समय कौनसी चीज रखने की सलाह नही दी?

(A) कैमरा (स्केच के लिए)

(B) टेप रिकॉर्डर (गीतों के लिए)

(C) टेलिस्कोप✅

(D) काजू – किशमिश रखने

107. लेखक को किस घाट पर बीस साल पहले गये तब पनिहारिनें नजर आती थी।

(A) भेडाघाट

(B) होशंगाबाद घाट✅

(C)  झलोन घाट

(D) ग्वारी घाट

108. खोकसर मंदिर में किस महाराज की समाधि है?

(A) कैलाश चन्द्र

(B) गौरी शंकर ✅

(C) रामदास

(D) कमल भारती

109. लेखक ने  किस घाट की पगडंडी पर मगरमच्छ देखा ?

(A) भेडाघाट

(B) होशंगाबाद घाट

(C)  आंवरीघाट

(D) नानपा घाट✅

110. लेखक सहित पांच साथियों में कितने चाय के आदी थे?

(A) 5

(B) 4

(C) 2

(D) 3✅

? सबसे अधिक -: कक्का

111. मंहतो की छतरियां किस गाँव में स्थित है?

(A) खिरैटी गाँव

(B) शोकलपुर गाँव

(C) गोदा गाँव ✅

(D) सांडिया गाँव

112. लेखक ने नर्मदा तट की यात्रा के दौरान दुसरी बार दीपदान किस स्थान पर किया?

(A) हंडिया में✅

(B) नेमावर में

(C) ओकारश्वर में

(D) बम्होरी में

? हंडिया में  दादू द्वारा कहने पर
★ दादू ने लेखक से कहा ” उठो बेटा, अच्छा काम कभी व्यर्थ नहीं जाता है।”
* पहला दीपदान अमरकंटक में किया था।( पांच साल पहले)

113.  नर्मदा तट की यात्रा के दौरान किस स्थल की यात्रा के लिए लेखक ने पत्नी से अंगूठी मांगी थी?

(A) जबलपुर से मंडला के लिए

(B) हंडिया से ओकारेश्वर के लिए✅

(C) अमरकंटक से डिंडौरी के लिए

(D) डिंडौरी से मंडला के लिए

? हंडिया से ओकारेश्वर के लिए
◆ यात्रा प्रारंभ :- 4 अक्टूबर 1984 दशहरे के दिन
लेखक के सहयात्री  :- अनिल (लेखक का छात्र)
और  श्यामलाल (गौड नौजवान)
◆ नर्मदा तट का सबसे बड़ा तीर्थ :- ओकारेश्वर

114. लेखक को मौला गाँव के किसान की बगियाँ में कौनसी साग-सब्जियां मिली?

(A) गिल्की

(B) भिंडी

(C) बरबटी

(D) उपरोक्त सभी✅

? तीन गिल्की(तोराई), दस भिंडी और 20 बरबटी(चवली,लोबिया) मिली।

115. लेखक किस गांव में  रात को इमली के पेड़ के नीचे सोये?

(A) सरई गाँव

(B) जमोटी गाँव ✅

(C) मौला गाँव

(D) जोगा गाँव

116. लेखक ने किस गाँव की स्त्री को बच्चा होने का उपाय बताया?
(A) सरई गाँव

(B) भंवरला गाँव

(C) मौला गाँव

(D) टकारी गाँव✅

? लेखक ने टकारी गाँव की स्त्री को कहा- ” तुम पति – पत्नी खुब दूध पीयो भगवान जरूर भला करेगा।”
◆  नदी की पहलौठी की संतान :- मछुआरे
• * पहलौठी का अर्थ :- बच्चा जनने की पहली क्रिया।
◆ बजारों का बस्ती :- भंवरला गाँव में

117. ओकारेश्वर के संबंध असत्य कथन है-

(A)  गुरु गोविंदपाद का आश्रम स्थल

(B) यह आद्य शंकराचार्य की पावन स्मृति स्थल

(C) कमल भारती जी, रामदास जी और मायानंद जी के आश्रम स्थल

(D) यहां लेखक तीन बार गये थे।✅

? ओकारेश्वर लेखक दो बार गये थे।
◆ कावेरी और नर्मदा का संगम स्थल :- ओकारेश्वर

118.  किस गाँव में लेखक ने भोजन चिता की लकड़ियों से बनाया?

(A) मठी गाँव

(B) रावेर गाँव ✅

(C) मर्दाना गाँव

(D)  गोरा गाँव

? रावेर गाँव में :- नदी तट पर पेशवा का स्मारक भी है।
◆ मठी गाँव में :- लेखक का युवा संन्यासी ने स्वागत किया । युवा संन्यासी के संस्मरण के अनुसार “साँप काटने पर खुब घी पिलाओ तो जहर निकल जाएगा।”

◆ गोरा गाँव में  :- अनिल पत्थर चुगता है।

119. रानी अहिल्याबाई का नगर स्थल कौनसा है?

(A) गरुडेश्वर

(B) शूलपाणेश्वर

(C) ओकारेश्वर

(D)  महेश्वर ✅

?महेश्वर के पास से सहस्त्राधारा निकलती है।(यह सहस्त्राधारा पहली बार लेखक ने देखी थी।)
◆ मंडला की सहस्त्राधारा (यह सहस्त्राधारा   लेखक कई बार देख चुके थे।)
◆ साटक संगम (खलघाट पर) में लेखक पत्थर पर फिसलकर दो बार गिरे।

120. लेखक ने कवच कुण्डल किसे कहा है?

(A) कपड़े और पत्नी की अंगूठी

(B) स्केच बुक और चश्मा✅

(C) कैमरा और टेप रिकॉर्डर

(D) टेलिस्कोप और स्केच बुक

121. किस घाट से बम्बई – आगरा राजमार्ग गुजरता है?

(A) भेडाघाट

(B) खलघाट✅

(C)  आंवरीघाट

(D) नानपा घाट

122. जबलपुर से खलघाट तक  लेखक कितनी यात्रा कर चुके थे?

(A) 1400 किलोमीटर✅

(B) 1100 किलोमीटर

(C) 1200 किलोमीटर

(D) 1300 किलोमीटर

123. राजघाट और बोरखेड़ी तक का इलाका किसके अधीन था?

(A) खलघाट थाने के

(B) बडवानी थाने के ✅

(C) तूवरखेड़ा थाने के

(D) पाटी थाने के

124. बोरखेड़ी और झलकन संगम तक का इलाका किसके अधीन था?

(A) खलघाट थाने के

(B) बडवानी थाने के

(C) तूवरखेड़ा थाने के

(D) पाटी थाने के ✅

? बोरखेड़ी से मध्यप्रदेश प्रदेश की सीमा समाप्त और महाराष्ट्र की सीमा शुरू।
◆ पाटी थाने के दो सिपाही (वानखेड़े और सिसोदिया) ।
◆ बोरखेड़ी की सबसे ऊँची पहाड़ी :- बाबाबूडा
◆ बोरखेड़ी और झलकन संगम तक जाने के लिए कुल 6 लोग थे।(लेखक और श्यामलाल,दो सिपाही,दो ग्रामीण मार्ग दिखाने के लिए)
◆ बोरखेड़ी और झलकन संगम तक :- झाड़ी के सबसे खतरनाक प्रदेश
◆ भीलों का आंतक :- बोरखेड़ी और झलकन संगम तक 【80मील की झाड़ी में केवल 25-30मील में लुट – पाट होती है।】

125. विश्वामित्र यज्ञ तभी कर पाये थे जब राम – लक्ष्मण ने तीर – धनुष से उनकी रक्षा की थी।यहां विश्वामित्र कौन है?

(A)  श्यामलाल और अनिल

(B)  लेखक और श्यामलाल ✅

(C)  बडवानी थाने  के दो सिपाही

(D) भील सरदार

? विश्वामित्र :- लेखक और श्यामलाल  के लिए
◆  राम – लक्ष्मण :- बडवानी थाने  के दो सिपाहियों के लिए

126. शूलपाण झाड़ी का प्रवेश द्वार किस स्थान शुरू होता है?

(A)  राजघाट

(B) हिरनफाल✅

(C) जागरवाकुटी

(D) दतवाडा

127. शूलपाण की झाड़ी स्थिति नही है?

(A) मध्यप्रदेश

(B) गुजरात

(C) उत्तरप्रदेश✅

(D) महाराष्ट्र

? शूलपाण की झाड़ी और पीपलचोपानी :- नर्मदा परिक्रमा का सबसे खतरनाक इलाका।

128. सत्य कथन है

(A) तूवरखेडा के मुखिया के घर लेखक ने दाल और ज्वार की रोटी खायी।

(B) तूवरखेडा के मुखिया के घर बार लेटी स्त्री को लेखक ने ‘कृष्ण कली’ उपमा दी।

(C) झलकन के मुखिया  के घर लेखक ने मुंगफली खायी।

(D) लेखक ने झलकन के मुखिया की बेटी का चित्र बनाया।

(E) उपरोक्त सभी सत्य है✅

129. निम्नलिखित में से सत्य है?

(A) ट्रेवल विद ए डंकी :- स्टीवेन्सन(फ्रांस की यात्रा गधे पर बैठकर की।)

(B) ट्रेजर आइलैण्ड :- स्टीवेन्सन

(C) डॉ. जेकाल एण्ड मिस्टर हाइड – स्टीवेन्सन

(D) उपरोक्त सभी सत्य है✅

130. शूलपाण की झाडी की यात्रा के समय लेखक कितने वर्ष के थे?

(A) 58 वर्ष

(B) 56 वर्ष

(C) 57 वर्ष✅

(D) 55 वर्ष

? शूलपाण की झाडी खत्म होती है :- शूलपाणेश्वर से
◆ शूलपाणेश्वर में महाराष्ट्र की सीमा समाप्त और गुजरात की सीमा शुरू।

131. लेखक ने चांद को क्या कहा?

(A) अनुवादक ✅

(B) अनुगायक

(C) अनुसर्जक

(D) उपरोक्त सभी

132. नर्मदा की देह के  निर्माण किन तत्व से हुआ है?

(A) पानी और चट्टान

(B)  प्रपात

(C) शोर और मोड

(D) उपरोक्त सभी ✅

◆ नर्मदा की देह के  निर्माण एक- एक तत्व से छुटते जा रहे थे क्रमशः प्रपात, चट्टान, शोर,मोड

133. शूलपाण झाडी , हिरनफाल और शूलपाणेश्वर में नर्मदा के निर्माण तत्व में कौनसा तत्व नही है?

(A) पानी

(B)  प्रपात✅

(C) शोर और मोड

(D) चट्टान

134. नर्मदा पर बन रहे बांधों में सबसे बड़ा बाँध कौनसा है?

(A) बरगी बांध 

(B)ओकारेश्वर बांध

(C) नवागाम बांध ?

(D) महेश्वर बाँध

? नवागाम बांध  :-
◆ इस बांध से मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजराज और  राजस्थान को लाभ मिलेगा।
◆ इस बाँध से 15वर्ष बाद शूलपाणेश्वर मंदिर(सबसे पहले नष्ट ) और शूलपाण की झाड़ी का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा।(लेखक के अनुसार)

135.धनेश्वर में कब बाढ आयी थी?

(A) 1978

(B) 1970✅

(C) 1980

(D)  1979

136. जियोरपाटी का दुसरा नाम क्या है?

(A) धनेश्वर

(B) ओकारेश्वर

(C) कुंभेश्वर✅

(D) मणिनागेश्वर

137. नर्मदा के मध्य में विशाल टापू का नाम क्या है?

(A) विमलेश्वर

(B) मणिनागेश्वर

(C)  कबीरबड✅

(D)  अलियाबेट

? कबीरबड में :- संत कबीर आये थे।
◆ अलियाबेट :- नामक बड़ा टापू (विमलेश्वर और मीठी तलाई के मध्य)

138.नर्मदा तट की यात्रा में  लेखक के साथ कितने कुल सहयात्रियों ने यात्रा की?

(A) 6

(B) 9

(C) 10✅

(D) 11

139. लेखक की नर्मदा तट की यात्रा किस प्रकार की थी?

(A) स्वांत: सुखाय

(B) बहुजन सुखाय

(C) A और B दोनों✅

(D)  इनमें कोई नही

140. मैं सोच रहा था यह आदमी मुझसे 7-8 बरस तो बड़ा होगा ही। तभी उसने मुझसे पूछा “आप कहां रहते है,पिताजी?
लेखक ने इस घटना को अपने छात्रों को सुनकर पूछा था” बताओ यह घटना हास्य रस की है या करुण रस की ? लेखक के इस प्रश्न का छात्रों ने क्या जवाब दिया?

(A) हास्य रस

(B) वात्सल्य रस✅

(C) करुण रस

(D)  क्रोध रस

? एक छात्रा ने वात्सल्य रस बताया।

141. निम्नलिखित में से लेखक के द्वारा कहा गया कथन नही है?

(A) पानी जब समुद्र से आता है तब बादल कहलाता है। जब पानी समुद्र से जाता है तब नदी कहलाती है।

(B) कुकवि होने से कवि न होना अच्छा है। कविता को कवि के पास उसी तरह आना चाहिए  जैसे वृक्ष पर  पर्ण आते है। वह  सहज – साध्य हो, प्रत्यय –  साध्य नही।

(C) एक जीवन रे लाखों उपाधि के जीवे जीवना रे अर्थात् जीवन एक है और परेशानियां लाख – लाख जीने वाला जिए तो कैसे जिए।✅

(D) जहां कानून खत्म होता वहां धर्म शुरू होता है।

? यह कथन उचेडिया के रास्ते में एक सांरगी वादक का कथन।

142. नर्मदा नदी की किस सहायक नदी में बहुत कींचड़ जमा है?

(A) हथिनी नदी

(B) करजण नदी ✅

(C) कोलार नदी

(D)  मान नदी

143.नर्मदानन्द जी का आश्रम किस गाँव में है?

(A) कतपोर गाँव

(B) कोलीयाद गाँव

(C) उछाली गाँव

(D) अंकलेश्वर

? उछाली गाँव में :- मोर बहुत है।
● नर्मदानन्द ने पहले नर्मदा की परिक्रमा की थी और उसका विस्तृत यात्रावृत्तांत को गुजराती भाषा में प्रकाशित करवाया था ।
◆ कोलीयाद गाँव में :- टी.वी नही थी।
◆ कतपोर गाँव :- नर्मदा तट का अंतिम गाँव नही है यहां से नाव से विमलेश्वर के लिए जाते है।
● नर्मदा तट का अंतिम गाँव :- विमलेश्वर
◆ अंकलेश्वर :- बड़ा औद्योगिक नगर

144. कतपोर से विमलेश्वर के लिए समुन्द्र पार करने वाले यात्री  कितनी थे?

(A) 8

(B) 9

(C) 11✅

(D)  10

★ एक – उत्तरप्रदेश क
★ एक – हरियाणा का
★ पांच – मध्यप्रदेश के (पति-पत्नी,साला-बहनोई,एक अकेला)
★ चार :- लेखक सहित (मलय,अनिल, श्यामलाल)
◆ विमलेश्वर से :- नर्मदा नदी सागर से मिल जाती है।(रेवा-सागर संगम विमलेश्वर में माना जाता है
●  जहां नर्मदा सागर से मिलती वह रेवा-सागर संगम है। (गुमान के अनुसार)
◆ कतपोर से विमलेश्वर की दुरी नाव से :- 20 किलोमीटर(लेखक ने गुमान को नाव यात्रा के 50 रूपये दिये)

145. अमरकंटक से विमलेश्वर तक की दुरी कितनी है?

(A) 1100 किलोमीटर

(B) 1312किलोमीटर✅

(C) 1800 किलोमीटर

(D) 1400 किलोमीटर

146. सबसे ज्यादा पोस्टकार्ड किसे मिले?

(A) अनिल को ✅

(B) मलय को

(C) श्यामलाल को

(D)  लेखक को

147. लेखक ने आनन्द का छिलका किसे कहा?

(A) टी.वी को✅

(B)  तीर्थ को

(C)  यात्रा को

(D)  नदी को

◆ प्रथम दर्जे का आनन्द :-  नाचना- गाना।
● दुसरे दर्जे का आनन्द  :- टी.वी पर नाचते गाते देखना को ।(लेखक के अनुसार)

148. ग्राहक भी हो सकता रुपये के बदले में 12 आने की चीज ले
दुकानदार भी हो सकता है रुपये के बदले सेवा रुपये की चुज दे। लेखक के अनुसार इसकी के श्रेष्ठ उदाहरण कौन है?

(A) महात्मा गाँधी

(B) विनोबा भावे

(C) A और  B दोनों ✅

(D) कोई भी नहीं

149. लेखक ने समुद्र और धरती की उपमा किसे दी?

(A) शबरी और राम ✅

(B) खारा और मीठा

(C)  महात्मा गाँधी और विनोबा भावे

(D)  उपयुक्त में कोई नही

? समुद्र – शबरी ( समुन्द्र का पानी खारा)
◆ धरती – राम ( धरती देती मीठा पानी )

150. नर्मदा के उत्तर तट का प्रथम गाँव कौनसा है?
(A) कतपोर गाँव

(B) हांसोट गाँव

(C) जागेश्वर गाँव

(D) हरिकाधाम गाँव ✅

? हरिकाधाम के बाद मीठी तलाई
◆ हरिकाधाम के लाइट हाऊस से सौराष्ट के घोघा बंदरगाह का लाइट हाऊस दिखाई देता है।
◆ जागेश्वर गाँव में :- स्त्रियां गरबा नृत्य कर रही थी और गा रही थी “मेंदी से वापी मालवे ने एनो रंग गयो गुजरात रे।”

हिंदी साहित्य की प्रश्नोत्तरी

? पढ़ना जारी रखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

? Pdf नोट्स लेने के लिए टेलीग्राम ज्वांइन कीजिए।

? प्रतिदिन Quiz के लिए facebook ज्वांइन कीजिए।

2 comments

  1. Sir ji PDF kha milegi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

error: Content is protected !!