100 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न पार्ट -2 (100 mahatvapoorn bahuvikalpeey prashn)

1. ‘जिंदगी लाइव’ किस प्रकार विधा है?

(A) नाटक

(B) जीवनी

(C) उपन्यास ✅

(D) आत्मकथा

💐 प्रियदर्शन का  उपन्यास
◆  इस उपन्यास में 26/11 (मुंबई आतंकी हमला) की घटना के इर्द-गिर्द बेहद खूबसूरती से बुनी एक रोचक कहानी है।

2. हिन्दी के व्याकरण की शुद्धता और भाषा की सफाई का प्रवर्तक’ माना जाता है।

(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी✅

(B) कामताप्रसाद गुरु

(C) दामोदर पण्डित

(D) आचार्य हेमचंद्र

3.राम और सीता के विवाह के अवसर पर किस कवि ने मिथिला की स्त्रियों से ‘गारी गीत’ गवाया है?

(A) तुलसीदास

(B) स्वामी अग्रदास

(C) केशवदास✅

(D) प्राणचंद चौहान

💐 केशवदास जी ने राम सीता के विवाह के अवसर पर मिथिला की स्त्रियों से ‘गारी गीत’ गवाया है। केशवदास कृत रामचन्द्रिका (1901 ई.) प्रबन्धकाव्य में जो कि भगवान श्रीराम के चरित्र पर आधारित है। यह 39 प्रकाशों में विभक्त हैं।

4.अच्युत चरन तरंगिनी, शिव-सिर मालति-माल – हरि न बनायो सुरसरी, कीजो इंदव – भाल।” इस दोहे के रचनाकार का नाम है :

(A) रहीम✅

(B) रसलीन

(C) रसखान

(D) रामसहाय

💐 अच्युत चरन तरंगिनी शिव सिर मालति माल हरि न बनायो सुरसरी कीजो इंदव भाल – रहीमदास

5.निम्नलिखित काव्य कृतियों में से कौन-सी कृति
‘प्रबंधकाव्य’ नहीं है?

(A) चंडीचरित्र

(B) सुजानचरित

(C) सुजानहितप्रबंध✅

(D) रामचरित

💐सुजान हित प्रबंध(घनानंद ,काव्य ग्रंथ)
◆ चंडी चरित(गोविन्द सिंह),सुजान
चरित(सूदन),रामचरित(सूरत मिश्र) तीनों प्रबंध काव्य

6.निम्नलिखित कविताओं  में से कौन-सी लम्बी कविता नहीं है?

(A) मुक्तिप्रसंग

(B) सिसिफस बरक्स हनुमान

(C) अलविदा

(D) मैं सबसे छोटी होऊँ ✅

💐मैं सबसे छोटी होऊँ (पन्त) यह
लम्बी कविता नहीं है।
सिसिफस बरक्स हनुमान (1965, हरिवंशराय बच्चन),अलविदा (1966,विजयदेवनारायण साही)
मुक्तिप्रसंग(1966,राजकमल चौधरी) -लम्बी कविता

7. निम्नलिखित में से कौनसा काव्य संग्रह कैलाश वाजपेयी का नहीं है?
(A) संक्रांत

(B) देहांत से हटकर

(C) तीसरा अँधेरा

(D) लिपस्टिक की मुस्कान✅

💐 लिपस्टिक की मुस्कान :- विष्णु प्रभाकर की रचना

8.कैलाश वाजपेयी को किस  रचना पर व्यास सम्मान मिला?

(A) भविष्य घट रहा है

(B) पृथ्वी का कृष्णपक्ष✅

(C) सूफ़ीनामा

(D) महास्वप्न का मध्यांतर

💐पृथ्वी का कृष्णपक्ष【व्यास सम्मान – 2002)
◆ हवा में हस्ताक्षर【स. अ. पुरस्कार – 2009】

9. कैलाश वाजपेयी का काव्य संग्रह “हवा में हस्ताक्षर” को किस वर्ष साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया?

(A) 2008

(B) 2010

(C) 2009 ✅

(D) 2011

💐 हवा में हस्ताक्षर【स. अ. पुरस्कार – 2009】
◆ पृथ्वी का कृष्णपक्ष【व्यास सम्मान – 2002)

10. नकेनवाद में कौनसा कवि सम्मलित नही है?

(A) नलिन विलोचन शर्मा

(B) केशरी कुमार

(C) नरेश महेता✅

(D) नरेश कुमार

11. रूसी रूपवाद किस तत्व पर सर्वाधिक बल देता है?
(A) भाषा ✅

(B)  बोली

(C) भाषा और बोली

(D)  इनमें कोई नही

12. रूसी रूपवाद आन्दोलन का सूत्रपात किसने किया?

(A) रोमन जैकोब्सन

(B) बोरिस इकेनबाम

(C) विक्टर श्केलोवस्की✅

(D) अरस्तु

💐रूस में 1919 में विक्टर श्केलोवस्की ने इस आन्दोलन का सूत्रपात किया

13. रूसी रूपवाद का प्रादुर्भाव किस देश में हुआ?

(A) रूस✅

(B) अमेरिका

(C) भारत

(D) इग्लैण्ड

💐 रूसी रूपवाद का प्रादुर्भाव रूस में हुआ?

14. महावीर प्रसाद द्विवेदी ने ‘सरस्वती’ के सम्पादन का उत्तराधिकार अपने पश्चात् किसे सौंपा था?

a) गया प्रसाद शुक्ल

b) पंडित गौरीदत्त

c) जगदम्बा प्रसाद मिश्र

d) पंडित देवीदत्त शुक्ल✅

15. गीतांजली श्री को उनके किस उपन्यास पर बुकर अवार्ड से सम्मान प्राप्त हुआ है?

(A) रेतसमाधि✅

(B) रेत की समाधि

(C) रेत का टीला

(D) रेत का मकबरा

16. प्रेमचन्द शताब्दियों से पददलित, अपमानित और उपेक्षित कृषकों की आवाज थे यह कथन किसका है?

(A) रामचन्द्र शुक्ल

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी✅

(C) रामविलास शर्मा

(D) नगेन्द्र

17. ‘नदी के द्वीप’ को ‘सुन्दर पके फल में कीड़े’ की संज्ञा किसने दी?

a) डॉ. भगवतशरण उपाध्याय✅

(b) रामस्वरूप चतुर्वेदी

c) डॉ. गोपाल राय

d) मधुरेश

18.’उपनिवेश में स्त्री’ किसकी रचना है?

(A) जहिदा हीना

(B) उषा महाजन

(C) प्रभा खेतान✅

(D) मन्नू भंडारी

19.अशोक वाजपेयी का प्रथम कविता संग्रह कौनसा है ?

(B) थोड़ी-सी जगह

(A) तत्पुरुष

(e) शहर अब भी संभावना है✅

(D) बहुरि अकेला

20. मिश्र बंधु के प्रसिद्ध साहित्येतिहास ग्रंथ ‘मिश्र बंधु विनोद’ कितने खंड है

(A) 2

(B) 3

(C) 4 ✅

(D) 5

21. ‘मीठो पाणी खारो पाणी’ किसका उपन्यास है ?

(A) गीतांजलि श्री

(B) जया जादवानी✅

(C) सूर्यबाला

(D) रजनी गुप्त

22. आदिकाल का मेघदूत निम्न में से किसे कहा जाता है?

(A) संदेश रासक✅

(B) परमाल रासो

(C) ढोला मारू रा

(D) कीर्तिलता

23. ‘संस्कृति के चार अध्याय’ किसकी रचना है?

(A) भगवतीचरण उपाध्याय

(B) सुमित्रानंदन पन्त

(C) आ. रामचन्द्र शुक्ल

(D) दिनकर✅

24.सूर्य की अंतिम किरण से सूर्य की पहली किरण तक में किसकी कथा है?

(A) शीलवती✅

(B) विद्यानमा

(C) सुंदरी

(D) उपर्युक्त मे से कोई भी नहीं

25. ‘एबीसीडी’ के रचनाकार कौन है ?

(A) रवींद्र कालिया✅

(B) ममता कालिया

(C) मृणाल पाण्डे

(D) रणेद्र

26. ‘एस्थेटिक’ को अधिक महत्वपूर्ण माननेवाले विचारक है –

(A) अरस्तू

(B) लॉजाइनस

(C) क्रोचे✅

(D) मैथ्यू आर्नल्ड

27. ‘The Waste Land’ की रचना किसने की ?

(A) टी. एस. इलियट✅

(B) कॉलरिज

(C) मिल्टन

(D) वडर्सवर्थ

28. जैन दर्शन के अनुसार लोक कितने द्रव्यों से बना ?
(A) तीन

(B) चार

(C) पाँच

(D) छह✅

29. वैज्ञानिक समाजवाद के नामकरण का श्रेय किसे प्राप्त होता है?

(A) फ्रेडरिख ऐजिल्स✅

(B) हीगेल

(C) क्रिस्टोफर काडवेल

(D)मैक्डूगल

30. ‘सुदामाचरित्र’ के रचनाकार कौन थे ?

(A) केशवदास

(B) बनारसी दास

(C) हरिदास

(D) नरोत्तमदास✅

31. किस पाश्चात्य विचारक का मानना था कि काव्य का आविर्भाव दैवी प्रेरणा के कारण होता है?

(A) प्लेटो✅

(B) क्रोचे

(C) कॉलरिज

(D) अरस्तु

32. भारतीय काव्यशास्त्रीय परंपरा में अलंकारों का सर्वप्रथम वर्गीकरण करने का श्रेय किस आचार्य को प्राप्त है?

(A) आचार्य उद्भट✅

(B) आचार्य रुद्रट

(C) आचार्य रुय्यक

(D) आचार्य वामन

33. गार्सा द तासी हिंदुस्तानी का अध्यापन कहाँ करते थे ?

(A) पेरिस✅

(B) स्पेन

(C) फ्रांस

(D) अमेरिका

34. ‘घर का जोगी जोगड़ा” संस्मरण के लेखक कौन है ?

(A) कांतिकुमार जैन

(B) काशीनाथ सिंह✅

(C) नरेश मेहता

(D) प्रकाश मनु

35. आधुनिक युग में भाषाविज्ञान के क्षेत्र में कार्य करनेवाले प्रथम भारतीय व्यक्ति कौन थे ?

(A) रामकृष्ण गोपाल भंडारकर ✅

(B) कामताप्रसाद गुरु

(C) सुनीतिकुमार चॅटर्जी

(D) भोलानाथ तिवारी

36. ‘पोस्ट बॉक्स न 203 नालासोपारा ‘ उपन्यास मुख्यतः किस विमर्श पर आधारित है ?

(A) स्त्री विमर्श

(B) किन्नर विमर्श✅

(C) किसान विमर्श

(D) दलित विमर्श

37. किस मुनि ने पाणिनि के सिद्धातों की व्याख्या कर उसका परिष्कार किया?

(A) यास्क

(B) गोरखनाथ

(C) कात्यायन✅

(D) पतंजलि

38. रिचर्ड्स के अनुसार मन में किसका उतार-चढ़ाव होता रहता है ?

(A) संवेग ✅

(B) सहज ज्ञान

(C) कल्पना

(D) विचार

39.  संगणक क्षेत्र में सॉफ्टवेयर का हिन्दी पर्याय क्या है ?

(A) परावस्तु✅

(B) यथावस्तु

(C) मृदु वस्तु

(D) तार्किकवस्तु

40. संविधान की कौन-सी धारा में हिन्दी के लिए विशेष प्रावधान है ?

(A) 343 ✅

(B) 344

(C) 345

(D) 351

41. ‘हिन्दी शब्दानुशासन किसकी रचना है ?

(A) धीरेन्द्र वर्मा

(B) किशोरीदास वाजपेयी✅

(C) रामकुमार वर्मा

(D) हरदेव बाहरी

42. शब्दानुशासन किसकी रचना है ?

(A) आचार्य हेमचंद्र ✅

(B) किशोरीदास वाजपेयी

(C) कामताप्रसाद

(D) हरदेव बाहरी

43. “सबका निचोड़ लेकर तुम सुख से सूखे जीवन में, बरसो प्रभात हिम किरण सा” यह पंक्तियां  किस कवि की है?

(A) महादेवी वर्मा

(B) सुमित्रा नंदन पंत

(C) जयशंकर प्रसाद ✅

(D) रामेश्वर शुक्ल अंचल

44. आचार्य शुक्ल इनमें से सर्वाधिक प्रभावित किससे थे ?

(A) पंडितराज जगन्नाथ

(B) राजशेखर

(C) शंकुक

(D) आचार्य विश्वनाथ✅

45. ‘विरोधाभास’ को सिद्धांत रूप में प्रतिपादित करने वाले थे-

(A) रॉबर्ट पेन वारेन✅

(B) जाक देरिदा

(C) लोंजाइनस

(D) रिचर्ड्स

46. सचेतन कहानी के प्रवर्तक फौन थे ?

(A) दूधनाथ सिंह

(B) महीप सिंह✅

(C) वासुदेव सिंह

(D) काशीनाथ सिंह

47. ‘गुजरात पाकिस्तान से गुजरात हिंदुस्तान’किस विधा की रचना है ?(कृष्णा सोबती)

(A) यात्रा साहित्य

(B) संस्मरण

(C) जीवनी

(D) उपन्यास✅

48. ‘मिलन का मत नाम ले, मैं विरह में चिर हूँ।” निम्न में से किस प्रसिद्ध गीत की पंक्ति है ?

(A) मैं नीर भरी दुख की बदली

(B) शलभ मैं शापमय वर हूँ✅

(C) विरह का जलजात जीवन

(D) जो तुम आ जाते एक बार

49. ‘रामचरितमानस’ में चित्रकूट की सभा एक ‘आध्यात्मिक घटना है- यह मान्यता है :

(A) रामचन्द्र शुक्ल✅

(B) माताप्रसाद गुप्त

(C) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र

(D) हजारीप्रसाद द्विवेदी

50. कबीर-काव्य का केन्द्रीय तत्व भक्ति है, कवित्व फोकट है- यह मान्यता इनमें से किसकी है ?

(A) श्यामसुंदरदास

(B) हजारीप्रसाद द्विवेदी✅

(C) पीतांबरदर बड़थ्वाल

(D) आ. रामचंद्र शुक्ल

51.नाथपंथियों की अन्त: साधना में ‘प्रेमतत्त्व’ का अभाव था यह मान्यता इनमें से किसकी है।

(A) जॉर्ज ग्रियर्सन

(B) पीतांबरदत्त बड़थ्वाल

(C) हजारीप्रसाद द्विवेदी

(D) रामचन्द्र शुक्ल✅

52. ‘साधी सहज समाधि भली’ काव्य पंक्ति इनमें से किसकी मानी जाती है ?

(A) नानक

(B) कबीर✅

(C) रैदास

(D) मलूकदास

53.  निम्न में से कौनसा कवि ‘अष्टछाप’ में शामिल न था ?

(A) सूरदास

(B) गोविंद स्वामी

(C) नंददास

(D) रसखान✅

54. स्थिति विपर्यय और अभिज्ञान का संबंध किससे है ?

(A) कथानक✅

(B) चरित्र

(C) दृश्य:

(D) विचार

55. लॉंजाइनस का ‘उदात्त’ मूलतः ग्रंथ है।

(A) वाचन कौशल का

(B) लेखन कौशल का

(C) भाषण कौशल का✅

(D) श्रवण कौशल का

56. ‘काव्य प्रबल भावों का सहज उच्छलन है।’ किसकी काव्य-परिभाषा है ?

(A) वर्डस्वर्थ✅

(B) कॉलरिज

(C) शेली

(D) मैथ्यू आर्नल्ड

57. ‘कल्चर एण्ड एनार्की’ इनमें से किसका प्रसिद्ध निबंध है ?

(A) कोलरिज

(B) जॉक देरिदा

(C) टी. एस. इलियट

(D) मैथ्यू आर्नल्ड✅

58. सच्ची आलोचना का लक्ष्य ‘कवि नहीं, बल्कि काव्य है’-स्थापना है

(A) मैथ्यू आर्नल्ड

(B) टी. एस. इलियट✅

(C) आई. ए. रिचईस

(D) क्लिंथ ब्रुक्स

59.  “जायसी मूलतः कवि है” यह स्थापना है :

(A) जॉर्ज ग्रियर्सन

(B) रामचन्द्र शुक्ल

(C) वासुदेवशरण अग्रवाल

(D) विजयदेवनारायण साही✅

60.निम्न में से कौन रस से संबंधित नहीं है ?

(A) कृपाराम

(B) जयदेव ✅

(C) रूप गोस्वामी

(D) भानुदत्त

61.’अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी’ में कौनसी वक्रता है ?

(A) पर्याय वक्रता✅

(B) प्रत्यय वक्रता

(C) उपचार वक्रता

(D) विशेषण वक्रता

62.”बोलना एक भाषा और कविता में प्रयोग करना दूसरी भाषा प्राकृतिक नियम के विरुद्ध है।”मान्यता है।

(A) भारतेन्दु

(B) महावीरप्रसाद द्विवेदी✅

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) श्रीधर पाठक
💐 कवि कर्तव्य निबंध (1921) में

63. “लोक ह्रदय में हृदय के लीन होने की दशा का नाम रसदशा है।” स्थापना है

(A) महावीरप्रसाद द्विवेदी

(B) श्यामसुंदर दास

(C) रामचन्द्र शुक्ल✅

(D) रामविलास शर्मा

64.’पंत और पल्लव’ के लेखक हैं :

(A) शांतिप्रिय द्विवेदी

(B) नगेन्द्र

(C) नंददुलारे वाजपेयी

(D) निराला✅

65.’साहित्यकार की आस्था तथा अन्य निबंध’ निम्न में से किसका है ?

(A) महादेवी वर्मा✅

(B) रामकुमार वर्मा

(C) नगेन्द्र

(D) दिनकर

66. ‘हिंदी साहित्य : बीसवीं शताब्दी’ के लेखक हैं :

(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी

(B) रामविलास शर्मा

(C) निर्मला जैन

(b) नंददुलारे वाजपेयी✅

67.’प्रसाद का मनु उसी वर्ग का मनु है जिस वर्ग के स्वयं प्रसाद है।’ मान्यता इनमें से किसकी है ?

(A) रामचन्द्र शुक्ल

(B) मुक्तिबोध✅

(C) नंददुलारे वाजपेयी

(D) रामस्वरूप चतुर्वेदी

68.”प्रतिपल-परिवर्तित व्युह, भेद-कौशल-समूह,
राक्षस-विरुद्ध प्रव्यूह, क्रुद्ध कपि-विषम हूह। “
ये किसकी पंक्तियाँ हैं ?

(A) निराला✅

(B) महादेवी वर्मा

(C) पंत

(D) प्रसाद

69.निम्नलिखित में से चिंतामणि की काव्य रचना कौनसी है ?

(A) ललित ललाम

(B) कविप्रिया

(C) काव्य विवेक✅

(D) रसिकप्रिया

70.सिद्धों की चेतना का दार्शनिक आधार किससे संबद्ध है ?

(A) लोकायत

(B) बुद्ध✅

(C) महावीर

(D) इनमें से कोई नहीं

71. ‘भविसयत्तकहा’ के रचनाकार कौन है ?

(A) जिनदत्त सूरि

(B) जोइन्दु

(C) धनपाल✅

(D) पुष्पदंत

72. “ए रानी मन देखु विचारी। एहि नैहर रहना दिन चारी। जब लगि अहै पिता कर राजू। खेलि लेहु जौं खेलहु आजू।” ये पंक्तियाँ किस रचना की हैं ?

(A) हंसावली

(B) ढोला मारू रा दूहा

(C) माधवानल कामकंदला

(D) पद्मावत ✅

अर्थ: खेलती कूदती वे मानसरोदक (मानसरोवर) तक पहुँचीं और उसके तट पर खड़ी हो गईं. मानसरोदक की सुंदरता देखकर सखियाँ प्रसन्न होकर कुलेल करने लगी। तभी एक सहेली पद्मावती से बोली- “हे पद्मावती, मन में विचार कर देखो. यहाँ पिता के घर चार दिन ही रहना है। जब तक पिता के घर हैं, तब तक जो भी हँसना खेलना है खेल लें। जब ससुराल चले जाएंगे तब कहाँ हम और कहाँ यह सरोवर तट। फिर यहाँ आना और साथ खेलना  अपने हाथ में कहाँ ? सास और ननद ताने देकर प्राण ले लेंगी। कठोर ससुर घर से निकलने नहीं देगा। पति का प्यार इन सबसे ऊपर होता है। वो पता नहीं कैसा व्यवहार करेगा। सुख से रखेगा या दुःख से। पता नहीं जीवन भर कैसे निबाह होगा।
【पद्मावत-मानसरोदक खंड- भाग-1】

73. इनमें से किस अष्टछापी कवि का संबंध गुजरात से रहा है ?

(A) नन्ददास

(B) कृष्णदास✅

(C) परमानंददास

(D) कुम्भनदास

74.रीतिकाल को किसने ‘अलंकृत काल’ की संज्ञा दी है ?

(A) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र

(B) रामचन्द्र शुक्ल

(C) डॉ. रामकुमार वर्मा

(D) मिश्रबंधु✅

75. संत साहित्य के सबसे अधिक पंडित कवि कौन है?

(A) दरिया साहब

(B) सुन्दरदास✅

(C) रज्जब

(D) दादूदयाल

76. मानस का हंस में कितने अध्याय है

(A) 11

(B) 21

(C) 35

(D) 31✅

77. ‘ये कोठे वालियाँ’ के लेखक कौन है ?

(A) अमृतलाल नागर✅

(B) चतुरसेन शास्त्री

(C) भीष्म साहनी

(D) कुबेरनाथ राय

78.”अलंकार केवल वाणी की सजावट के लिए नहीं हैं, भाव की अभिव्यक्ति के विशेष द्वार हैं।”यह कथन किसका है ?
(A) जयशंकर प्रसाद का

(B) श्यामसुंदर दास का

(C) नंददुलारे वाजपेयी का

(D) सुमित्रानंदन पंत का✅

79.’सफेद घोड़ा काला सवार’ नामक गद्य रचना किसकी है ?

(A) हृदयेश✅

(B) भारतेंदु

(C) श्रीलाल शुक्ल

(D) निर्मल वर्मा

💐 हृदयेश का उपन्यास :- सफेद घोड़ा काला सवार

80.” पतझड़ था, झाड़ खड़े थे सूखे से फुलवारी में किसलय दल कुसुम बिछाकर आये तुम इस क्यारी में।” जयशंकर प्रसाद की ये पंक्यिों किस संग्रह से ली गई हैं ?

(A) आँसू✅

(B) झरना

(C) लहर

(D) कामायनी

81.दलित लेखन की विचारधारा क्या है ?

(A) मार्क्सवादी

(B) अम्बेडकरवादी ✅

(C) जनवादी

(D) इनमें से कोई नहीं

82.”खेती न किसान को, भिखारी को न भीख, बलि बनिक को यनिज न चाकर को चाकरी।”
किसकी काव्य पंक्ति हैं

(A) ईश्वरदास

(B) स्वामी रामानंद

(C) तुलसीदास✅

(D) नाभादास

💐 यह पंक्तियां तुलसीदास की कवितावली से।

83.”कलाकार अपनी कलाकृति में अपने अन्तर की अभिव्यक्ति करता है ।” यह कथन किसका है ?

(A) क्रोचे✅

(B) सुकरात

(C) लोजाइनस

(D) रिचर्ड्स

84. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सही नहीं है ?

(A) श्रृंगार-रति

(B) शांत-निर्वेद

(C) करुण-विस्मय✅

(D) रौद्र-क्रोध

💐करुण रस का स्थायी भाव :- शोक
◆ अद्भूत रस का स्थायी भाव :- विस्मय

85.”तब की बात और थी” नामक रचना के लेखक कौन हैं ?

(A) गुलाबराय

(B) विद्यानिवास मिश्र

(C) जैनेंद्र कुमार

(D) हरिशंकर परसाई✅

86.’मुड़-मुड़ के देखता हूँ’ किस विधा की रचना है ?

(A) कहानी

(B) कविता

(C) नाटक

(D) आत्मकथा✅

💐 राजेंद्र यादव की आत्मकथा – मुड़-मुड़ के देखता हूँ’
◆ मुड़ के देखो मुझे :- डॉ. गीता शर्मा का कहानी संग्रह

87.’नए-पुराने झरोखे’ किस रचनाकार की कृति है ?

(A) हरिवंशराय बच्चन✅

(B) अज्ञेय

(C) विष्णु प्रभाकर

(D) महादेवी वर्मा

88. निम्नलिखित में से कौन सूफी काव्यधारा का रचनाकार नहीं है ?

(A) कुतुबन

(B) जायसी

(C) मुल्ला दाऊद

(D) रसखान✅

89.निम्नलिखित में से कौन-सा नाटक कालिदास के चरित्र से सम्बन्धित नहीं है।

(A) आठवां सर्ग

(B) कन्धे पर बैठा था शाप

(C) शकुन्तला की अंगूठी✅

(D) आषाढ़ का एक दिन

90. किस कवि की रचना ‘चलती ब्रज भाषा’ में है ?

(A) सूरदास✅

(B) तुलसीदास

(C) घनानंद

(D) पद्माकर

91. “संतन को कहा सीकरी सौ काम” किसकी पंक्ति है ?

(A) सूरदास

(B) नंददास

(C) चतुर्भुजदास

(D) कुंभनदास✅

92. ‘प्रभु जी तुम चंदन हम पानी’ किसकी पंक्ति है ?

(A) कबीरदास

(B) रैदास✅

(C) चरणदास

(D) गरीबदास

93. किस उपन्यास का मुख्य पात्र ‘बच्चा’ ?

(A) गोदान

(B) त्यागपत्र

(C) झूठा सच

(D) लालटीन की छत✅

94. निम्नलिखित में से नाटक का सही शीर्षक बताइए :

(A) पहला सर्ग

(B) तीसरा सर्ग

(C) आठवाँ सर्ग✅

(D) चौथा सर्ग

95. अरुण कमल को वर्ष 1998 का साहित्य अकादमी पुरस्कार किस कृति के लिए प्रदान किया गया ?

(A) नए इलाके में✅

(B) अपनी केवल धार

(C) सबूत

(D) पुतली में संसार

96. किस रचनाकार ने अपनी किस रचना की पाण्डुलिपि को स्वयं ही अपूर्ण घोषित किया है, परन्तु जिसे संपूर्ण रचना माना जाता है :

(A) अज्ञेय ने ‘शेखर एक जीवनी’ को

(B) रेणु ने ‘मैला आँचल’ को

(C) देवकीनंदन खत्री ने ‘चन्द्रकान्ता’ को

(D) हजारीप्रसाद द्विवेदी ने ‘बाणभट्ट की आत्मकथा को✅

97. निम्नलिखित में से कौन सा उपन्यास जासूसी उपन्यास की श्रेणी में

(A) परीक्षा गुरु

(B) भाग्यवती

(C) सौ अजान एक सुजान

(D) भूतनाथ✅

98.’गोदान’ में प्रेमचंद किसकी पत्नी का नाम भूल गये थे ? प्रारंभ में उसका बाद में वे उसे किसी और नाम से लिखने लगे।

(A) खन्ना✅

(B) नोखेराम

(C) पं. ओंकारनाथ

(D) रायसाहब

99. रीतिग्रंथों की “वाग्धारा बँधी हुई नालियों में प्रवाहित होने लगी” यह कथन इनमें से किसका है ?

(A)रामचंद्र शुक्ल ✅

(B) जॉर्ज ग्रियर्सन

(C) नगेन्द्र

(D)विश्वनाथ प्रसाद मिश्र

100. क्रिकेट मैच कहानी किसकी है?

(A) अज्ञेय

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) मुंशी प्रेमचंद✅

(D)विश्वंभर नाथ शर्मा ‘कौशिक’

100 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न पार्ट -1

👉 पढ़ना जारी रखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

👉 Pdf नोट्स लेने के लिए टेलीग्राम ज्वांइन कीजिए।

👉 प्रतिदिन Quiz के लिए facebook ज्वांइन कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

error: Content is protected !!