100 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न पार्ट -4 (100 mahatvapoorn bahuvikalpeey prashn)

1. निम्न में से भीष्म साहनी द्वारा रचित उपन्यास है।

(A) देहाती दुनिया

(B)  सत्ती मैया का चौरा

(C) धरती धन न अपना

(D) मय्यादास की माड़ी✅

💐 देहाती दुनिया :- शिवपूजन सहाय 
सत्ती मैया का चौरा :- भैरव प्रसाद गुप्त
धरती धन न अपना :- जगदीशचन्द्र
मय्यादास की माड़ी :-  भीष्म साहनी

2. ‘कानों में कंगना कहानी के लेखक हैं।

(A) राधिकारमण प्रसाद सिंह✅

(B) विश्वम्भरनाथ शर्मा कौशिक

(C)  चन्द्रधर शर्मा गुलेरी

(D) राधाचरण गोस्वामी

3. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?

(A) पल्टूबाबू रोड – फणीश्वर नाथ रेणु

(B)  मृगान्तक- गंगाप्रसाद विमल

(C) दिलोदानिश –  ममता कालिया✅

(D) रात का रिपोर्टर – निर्मल वर्मा

💐  दिलोदानिश :- कृष्णा सोबती का उपन्यास

4.माइकेल मधुसूदन दत्त कृत ‘मेघनाथ वध’ का हिन्दी अनुवाद किसने किया?

(A) मैथलीशरण गुप्त✅

(B) आ. रामचन्द्र शुक्ल

(C) बालकृष्ण भट्ट

(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी

5.निम्न में से किसका संबंध ‘अकहानी’ से नहीं है?

(A) गंगा प्रसाद विमल

(B) निर्मल वर्मा ✅

(C) रवीन्द्र कालिया

(D) दूधनाथ सिंह

💐 निर्मल वर्मा  नयी कहानी  से संंबंधित
◆ अकहानी के प्रमुख कहानीकार – ज्ञानरंजन, रवीन्द्र कालिका, कृष्ण बलदेव वैद, श्रीकान्त वर्मा, दूधनाथ सिंह, गंगा प्रसाद विमल ।

6. निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?

(A) विध्वंस – गंगा प्रसाद विमल

(B) छलांग :- ज्ञानरंजन

(C) त्रिकोण :- रवीन्द्र कालिया✅

(D) रीछ :- दूधनाथ सिंह

💐 त्रिकोण :- कृष्ण बलदेव वैद

7. बोधा का असली नाम क्या था?
(A) बुद्धि राम

(B) सुबोध चन्द्र

(C) बुद्धि सेन✅

(D) प्रबोध चन्द्र

8.बदरीनारायण चौधरी प्रेमघन उर्दू में किस नाम से कविता लिखते थे?

(A) अब्र ✅

(B) आफताब

(C) रसा

(D) नियाज

9. ‘हिन्दी साहित्य की भूमिका’ के लेखक कौन है।

(A) डॉ. नगेन्द्र

(B ) आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी ✅

(C) डॉ राजकुमार वर्मा

(D) आचार्य विश्वनाथ प्रसाद मिश्र

10. हिन्दी साहित्य के इतिहास का लेखन सर्वप्रथम किस भाषा में हुआ?

(A) अंग्रेजी

(B) फ्रेंच✅

(C) जर्मनी

(D) उर्दू

11. हिन्दी साहित्य के प्रथम काल को वीर-काल किसने कहा है?

(A) मिश्रबन्धु

(B) राहुल सांकृत्यायन

(C) विश्वनाथप्रसाद मिश्न ✅

(D) डॉ. रामकुमार वर्मा

12. कौन सी रचना स्वयम्भू कवि की नहीं है?

(A) पउमचरिउ

(B) रिट्टणेमि चरिउ

(C) स्वयम्भू छन्द

(D) महापुराण✅

13. अपभ्रंश-प्रभावित हिन्दी रचना कौन सी है?

(A) भरतेश्वर बाहुबलीरास✅

(B) चन्दनबालारास

(C) नेमिनाथरास

(D) वसन्त-विलास

14.ग्यारहवीं शताब्दी में रचित लोकभाषा- काव्य है?

(A) जयमयंक जसचन्द्रिका

(B) उक्ति-व्यक्ति प्रकरण

(C) राउलवेल

(D) ढोला मारु रा दूहा✅

💐 ढोला मारु रा दूहा-राजस्थानी भाषा
राउलवेल:-चंपू काव्य

15. उत्तर प्रदेश में ‘आल्हखण्ड’ के नाम से कौन सा काव्य प्रचलित है?

(A) हम्मीर रासो

(B) परमाल रासो ✅

(C) पृथ्वीराजरासो

(D) खुमाण रासो

16. गोरखनाथ के गुरु का नाम बताएँ?

(A) मत्स्येन्द्रनाथ✅

(B) गोपीचन्द

(C) चौरंगीनाथ

(D) जलन्धर नाथ

17. निम्न में से कौन-सा सुमेलित नही है?

(A)  एक कंठ विषपायी – दुष्यंत कुमार

(B) पृथ्वीराज की आँखें-  रामकुमार वर्मा

(C) अग्निलीक – भारतभूषण अग्रवाल

(D) हम अकेले नहीं हैं – मोहन राकेश✅

💐 हम अकेले नहीं हैं – भुवनेश्वर प्रसाद

18.नयी कविता में मुक्त छंद निबंध के लेखक कौन हैं?

(A) नामवर सिंह

(B) रामस्वरूप चतुर्वेदी✅

(C) जगदीश गुप्त

(D) निराला

19. “सोहत ओढ़े पीत पटु, श्याम सलौने गात मनहु नीलमनि-सैल पर आतपु परयो प्रभात।” उक्त दोहे में किस अलंकार का प्रयोग हुआ है?

(A) उत्प्रेक्षा अलंकार✅

(B) विभावना अलंकार

(C) यमक अलंकार

(D)  रूपक अलंकार

20. पारिभाषिक शब्दों का अर्थ किस शब्द-शक्ति में रहता है?

(A) लक्षणा

(B) अभिधा✅

(C) व्यंजना

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

21. संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत का कोई भी नागरिक किसी भी भाषा में आवेदन दे सकता है?

(A) अनुच्छेद 344

(B) अनुच्छेद 347

(C) अनुच्छेद 350✅

(D) अनुच्छेद 343

22. निम्नलिखित में कालक्रमानुसार आचार्यों का कौन-सा क्रम सही है?

(A) भामह, मम्मट, दण्डी, आनन्दवर्धन

(B) आनन्दवर्धन, भामह, मम्मट, दण्डी

(C)भामह, दण्डी, आनन्दवर्धन, मम्मट✅

(D) भामह, दण्डी, मम्मट,आनन्दवर्धन

💐 भामह – 6वीं शताब्दी  (काव्यालंकार)
दण्डी 7वीं शताब्दी (काव्यदर्श)
आनन्दवर्धन 9वीं शताब्दी (ध्वन्यालोक)
मम्मट 11 वीं शताब्दी का उत्तरार्द्ध (काव्यप्रकाश)

23.निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?

(A) भट्ट लोल्लट :- उत्पत्तिवाद

(B) शंकुक :- अनुमितिवाद

(C) भट्टनायक :- आरोपवाद

(D) अभिनव गुप्त :- अभिव्यक्तिवाद

💐 भट्ट लोल्लट :- उत्पत्तिवाद(आरोपवाद)
भट्टनायक :- भुक्तिवाद

24. निम्नलिखित में से किस लक्षणा को ‘अजहत्स्वार्था लक्षणा’ भी कहते हैं?

(A) लक्षण-लक्षणा

(B) उपादान लक्षणा✅

(C) विपरीत लक्षणा

(D) प्रयोजनवती

25. विद्वानों द्वारा रीतिकाल के नामकरण से सम्बन्धित कौन-सा सत्य नहीं है?

(A) रीतिकाल – आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

(B) अलंकृत-मिश्रबंधु

(C) श्रृंगार काल-विश्वनाथ प्रसाद मिश्र

(D) अन्धकार काल :- डॉ. रमाशंकर शुक्ल ‘रसाल✅

रीतिकाव्य :- जार्ज ग्रियर्सन
कलाकाल :-डॉ. रमाशंकर शुक्ल ‘रसाल’
अन्धकार काल :- त्रिलोचन
अलंकृत काल :- मिश्रबंधु
रीतिकाल :- रामचंद्र शुक्ल
श्रृंगार काल :- विश्वनाथ प्रसाद मिश्र

26. गोरखनाथ की रचनाओं को ‘साम्प्रदायिक’ कहकर साहित्य से बहिष्कृत करने वाले विद्वान कौन है?

(A) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल✅

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) डॉ० रामकुमार वर्मा

(D)  नगेन्द्र

26. हिन्दी साहित्य में ‘छन्दों का राजा’ किसे कहा जाता है?

(A) नरपति नाल्ह

(B) अमीर खुसरो

(C) दलपति विजय

(D) चंदबरदाई✅

 💐 डॉ नामवर सिंह ने चंदबरदाई को छंदों का राजा कहा है

27. संत काव्यधारा में सबसे शिक्षित संत कौन थे?

(A) कबीर

(B) रैदास

(C) सुंदरदास ✅

(D) तुलसीदास

28. ‘रासो’ शब्द की उत्पत्ति ‘रसायण’ से किसने मानी है?
(A) आ.रामचन्द्र शुक्ल✅

(B) गार्सा द तासी

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(D) मिश्रबन्धुओं

29. प्रकाशन-वर्ष के अनुसार सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की निम्नलिखित रचनाओं का सही अनुक्रम है

(A) अर्चना, आराधना, अणिमा, गीतिका

(B) आराधना, अणिमा, अर्चना, गीतिका

(C) गीतिका, अणिमा, अर्चना, आराधना✅

(D) गीतिका, अर्चना, आराधना,अणिमा

💐 गीतिका (1936 ई.)
अणिमा (1943 ई.)
अर्चना (1950 ई.)
आराधना (1953 ई.)

30.निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?

(A) हिन्दी साहित्य की भूमिका :- हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) हिन्दी साहित्य का आलोचनात्मक इतिहास :- रामकुमार वर्मा

(C) उत्तरी भारत की संत परम्परा :- रामस्वरूप चतुर्वेदी✅

(D) हिन्दी साहित्य का दूसरा इतिहास  :- बच्चन सिंह

(E) हिन्दी साहित्य का वैज्ञानिक इतिहास :- गणपतिचन्द्र गुप्त

💐 उत्तरी भारत की संत परम्परा :- परशुराम चतुर्वेदी

31.’विद्यापति की पदावली’ में वर्णित मुख्य विषय है

(A) राजनीतिक द्वन्द्व और वयःसन्धि✅

(B)  अनमेल विवाह

(C)  पुरुष परीक्षा

(D)  बाल विवाह

32.’मलिक मुहम्मद जायसी की प्रेम कविता’ – हिन्दी साहित्य के इतिहास का काल-विभाजन और नामकरण करते हुए उपर्युक्त नामकरण किस साहित्येतिहासकार ने सुझाया है?

(A) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) डॉ. जॉर्ज ग्रियर्सन✅

(D) मिश्रबन्धु

33. निम्नलिखित में से किस भाषा का विकास ब्राचड़ अपभ्रंश से हुआ?

(A) मराठी

(B) बिहारी हिन्दी

(C) सिन्धी✅

(D) गुजराती

34.निम्नलिखित में से कौन सा सुमेलित नहीं है?

(A) कीर्तिलता :- विद्यापति

(B) विनय पत्रिका :- तुलसीदास

(C) वीर सिंह देवचरित :-  देव✅

(D) ठाकुर ठसक  :- ठाकुर

💐कीर्तिलता(13वीं शताब्दी) :- विद्यापति
विनय पत्रिका (1569ई.) :- तुलसीदास
वीर सिंह देवचरित (1607ई.):-  केशवदास
ठाकुर ठसक (1600ई. के बाद) :- ठाकुर

35.’हमनं है इश्क मस्ताना हमन को होशियारी क्या?’ किसका पंक्ति है?

(A) तुलसीवास

(B) सूरदास

(C) कबीरदास✅

(D) विद्यापति

36. ‘न खास हिन्दी, न खास उर्दू
       जबान गोया मिली-जुली हो’-
       उपर्युक्त कथन किसका है?

(A) शिवप्रसाद ‘सितारे हिन्द’ ✅

(B) राजा लक्ष्मणसिंह

(C) जॉर्ज ग्रियर्सन

(D) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

37. निम्नलिखित में से दलित जीवन पर आधारित उपन्यास नही हैं:

(A) धरती धन न अपना

(B) ठीकरे की मंगनी✅

(C) महाभोज

(D) यथा-प्रस्तावित

💐धरती धन न अपना (दलित) :- जगदीश चन्द्र
यथाप्रस्तावित (दलित) :-गिरिराज किशोर
महाभोज (दलित) :- मन्नू भंडारी
ठीकरे की मंगनी :- नासिरा शर्मा

38.  किस कहानी का प्रकाशन वर्ष सही नही है?

(A) उसने कहा था  – 1915 ई.

(B) आकाशदीप – 1930 ई.

(C) ईदगाह – 1933 ई.

(D) परिंदे – 1958 ई.✅

💐उसने कहा था(1915 ई.) – चन्द्रधर शर्मा गुलेरी
आकाशदीप (1930 ई.) -जयशंकर प्रसाद
ईदगाह(1933 ई.) – प्रेमचन्द्र
परिंदे(1956 ई.) – निर्मल वर्मा

39.निम्न में  कौनसा नाटक भीष्म साहनी का नही है?

(A) हानूश

(B) माधवी

(C) केवट

(D) आलमगीर

💐केवट (1951ई.) – वृन्दावनलाल वर्मा
हानूश(1977 ई.)
माधवी(1985 ई.)
आलमगीर(1999 ई.)

40. निम्नलिखित में से कौन-सा निबंध रामचन्द्र शुक्ल द्वारा रचित नहीं है?

(A) रसात्मक बोध के विविध रूप

(B) सौन्दर्य शोध और शिवत्व बोध✅

(C) साधारणीय और व्यक्ति वैचित्र्यवाद

(D) काव्य में लोकमंगल की साधनावस्था

💐 ‘सौन्दर्य बोध और शिवत्व बोध’ निबन्ध :- अज्ञेय

41. किस आचार्य ने ‘शक्ति, लोक व्यवहारादि से प्राप्त निपुणता तथा काव्यज्ञों की शिक्षा प्राप्त कर लिया गया अभ्यास’ को काव्य का हेतु माना है?

(A) अभिनवगुप्त

(B) राजशेखर

(C) विश्वनाथ

(D) मम्मट✅

💐 आचार्य मम्मट ने शक्ति, लोक व्यवहारादि से प्राप्त निपुणता तथा काव्यज्ञों की शिक्षा प्राप्त कर किया गया अभ्यास को काव्य का हेतु माना है।

43. निम्नलिखित में से कौन सा क्रान्तिकारी कविता
सुमेलित नहीं है?

(A) वीरों का कैसा हो वंसत – सुमित्रानंदन पंत✅

(B) कैदी और कोकिला- माखनलाल चतुर्वेदी

(C) जवानी- बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’

(D) हिमाद्री तुंग श्रृंग  – जयशंकर प्रसाद

💐वीरों का कैसा हो वंसत – सुभद्राकुमारी
कैदी और कोकिला- माखनलाल चतुर्वेदी
जवानी- बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन’
हिमाद्री तुंग श्रृंग  – जयशंकर प्रसाद

44. निम्नलिखित विचारधाराओं का उनसे संबद्ध लेखकों के साथ  सुमलित नही है?

(A) मार्क्सवाद – एंगेल्स

(B) अस्तित्ववाद – कॉफ्का

(C) मनोविश्लेषणवाद  – युंग

(D) उत्तर आधुनिकता – कॉलरिज✅

उत्तर आधुनिकता – रोलां बार्थ
मार्क्सवाद – एंगेल्स
अस्तित्ववाद – कॉफ्का
मनोविश्लेषणवाद  – युंग

45. तात्पिक दृष्टि से न तो हम इन्हें (कबीर को) पूरे अद्वैतवादी कह सकते हैं और न एकेश्वरवादी।’ कबीर से सम्बन्धित यह विचार किसका है?

(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी

(B) राहुल सांकृत्यायन

(C) रामचन्द्र शुक्ल✅

(D) माताप्रसाद गुप्त

💐 कबीर से सम्बन्धित रामचन्द्र शुक्ल का कथन है- ‘तात्विक दृष्टि से न तो हम इन्हे (कबीर को) पूरे अद्वैतवादी कह सकते हैं और न एकेश्वरवादी। हजारी प्रसाद द्विवेदी ने कबीर को ‘वाणी का डिक्टेटर कहा है।’

46.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार उच्चतम न्यायालय तथा उच्च न्यायालय में सब कार्यवाहियां अंगेजी भाषा में होंगी?

(b) अनुच्छेद 344

(d) अनुच्छेद 348✅

(a) अनुच्छेद 343

(c) अनुच्छेद 346

💐अनुच्छेद 348 –  भारतीय संविधान के अन्तर्गत उच्चतम न्यायालय तथा उच्चन्यालय में सब कार्यवाहियां अंग्रेजी भाषा में होंगी। इसके अलावा संघ तथा राज्यों के स्तरों पर सभी विधयको, संशोधनों, अधिनियमों, अध्यदेशों, आदेशों, नियमो, विनियमो तथा उपनियमों के प्राधिकृत पाठ भी केवल अंग्रेजी में ही होंगे।

◆  अनुच्छेद 343- संघ की राजभाषा हिन्दी तथा लिपि देवनागरी होगी।

◆ अनुच्छेद 344- राष्ट्रपति द्वारा राजभाषा आयोग का अगठन का प्रावधान है

47.”अपभ्रंश के जो नमूने हमें पद्यों में मिलते है वे उस काव्यभाषा के हैं जो पुरानेपन के कारण बोलने की भाषा से कुछ अलग बहुत दिनों तक आदिकाल के अंत क्या उसके कुछ पीछे तक – पोथियों में चलती रही।” उपर्युक्त कथन किसका है?

(A) राहुल सांकृत्यायन

(B) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) रामचन्द्र शुक्ल✅

(D) नामवर सिंह

💐प्रश्नोक्त कथन आचार्य रामचन्द्र शुक्ल का है। हिन्दी साहित्य का इतिहास (1929) में आचार्य शुक्ल द्वारा हिन्दी शब्द सागर की भूमिका के रूप में प्रकाशित हुआ था। शुक्ल जी का इतिहास विधेयवादी पद्धति पर लिखा गया है। ‘अपभ्रंश’ को आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने प्राकृताभास कहा है।

48.निम्नलिखित में से कौनसी कहानी राजेन्द्र यादव की नही है?
(A) देवताओं की मूर्तियाँ

(B) खेल खिलौने

(C) जहां लक्ष्मी कैद हैं

(D) अभिसप्त💐

💐 राजेन्द्र यादव :-
◆ देवताओं की मूर्तियाँ
◆  खेल खिलौने
◆ जहां लक्ष्मी कैद हैं
◆  अभिमन्यु की आत्महत्या
◆  छोटे-छोटे ताजमहल आदि।

💐 यशपाल :-
◆ पिंजरे की उडान
◆  ज्ञानदान
◆  अभिसप्त
◆ तर्क का तूफान
◆ वो दुनिया
◆ फूलो का कुर्ता आदि।

49.हिन्दी नवरत्न में श्रेणीबद्ध कवियों का वर्ग नहीं है-

(A) सूर, तुलसी, कबीर, जायसी✅

(B) सूर, तुलसी, चन्द, सेनापति

(C) बिहारी, केशव, भूषण

(D) सूर, सेनापति, केशव, भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

50.’देव और बिहारी’ तथा ‘बिहारी और देव’ ग्रन्थों के क्रमशः रचयिता हैं-

(A) लाला भगवानदीन और कृष्ण बिहारी मिश्र

(B) कृष्ण बिहारी मिश्र और लाला भगवानदीन✅

(C) कृष्ण बिहारी मिश्र और भारतेन्दु हरिश्चन्द्र

(D) इनमें से कोई नहीं

51.परीक्षा गुरु उपन्यास की आलोचना प्रकाशित हुई-

(A) आनन्द कादम्बिनी, 1886 ई० में

(B) हिन्दी प्रदीप, अप्रैल 1886 में

(C) हिन्दी प्रदीप, फरवरी 1882 में

(D) हिन्दी प्रदीप, दिसम्बर 1882 में✅

52.”और अब तो हवा भी बुझ चुकी है
और सारे इश्तहार उतार लिए गए हैं
जिनमें कल आदमी-
अकाल था।…”
उपर्युक्त पंक्तियाँ किस कवि की हैं?

(A) नागार्जुन

(B) धूमिल✅

(C) मुक्तिबोध

(D) लीलाधर जगूड़ी

53. निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा संविधान की आठवीं अनुसूची में है?

(A) संथाली✅

(B) राजस्थानी

(C) कांगड़ी

(D) गोंडवी

💐  ‘संथाली’ भाषा संविधान की आठवी अनुसूची में है।
संविधान की 8वीं अनुसूची में 22 भाषाओं का उल्लेख है।
अतः 71वां संविधान संशोधन (1992 ई.) के द्वारा कोंकणी, मणिपुरी, नेपाली को जोडा गया।
(1) असमिया, (2) बंगला, (3) बोडो, (4) डोगरी, (5) गुजराती, (6) हिन्दी (7) कन्नड़, (8) कश्मीरी, (9) कोंकणी, (10) मैथिली, (11) मलयालम, (12) मणिपुरी, (13) मराठी, (14) नेपाली, (15) उड़िया, (16) पंजाबी, (17) संस्कृत, (18) संथाली, (19) सिन्धी, (20) तमिल, (21) तेलगु, (22) उर्दू।

54.निम्नलिखित में से कौन-सी रचना गयाप्रसाद शुक्ल’सनेही’ की नहीं है?

(A) प्रेमपचीसी

(B) कुसुमांजलि

(C) स्वप्न✅

(D) कृषक क्रंदन

💐’स्वप्न’ (1929) – रामनरेश त्रिपाठी
रामनरेश त्रिपाठी की अन्य रचनाएं मिलन (1917) पथिक (1920) मानसी (1927) कविता कौमुदी आदि। जबकि-प्रेमपचीसी, कुसुमांजलि कृषक क्रंदन और राष्ट्रीय वीणा, करुणा कादम्बिनी, त्रिशूल तरंग आदि रचनाएं गयाप्रसाद शुक्ल सनेही की है।

55.”दो राह, समय के रथ का घर्घर नाद सुनो सिंहासन खाली करो कि जनता आती है.” उपर्युक्त पंक्तियाँ किसकी कविता से उद्धृत हैं ?

(A) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’

(B) रामधारी सिंह दिनकर✅

(C) मैथिलीशरण गुप्त

(D) जानकीवल्लभ शास्त्री

💐 दिनकर की ‘हुंकार’ रचना से

56. हिन्दी के किस आलोचक ने ‘देवरानी जेठानी की
कहानी’ को हिन्दी का प्रथम उपन्यास माना है ?

(A) नामवर सिंह

(B) रामविलास शर्मा

(C) विजय मोहन सिंह

(D) गोपाल राय✅

57.’द प्रिंसिपल्स ऑफ लिटरेरी क्रिटिसिज्म’ किसका ग्रन्य ?

(A) आई. ए. रिचर्ड्स✅

(B) मैथ्यू आर्नल्ड

(C) लुकाच

(D) क्रोचे

58.किस नाटककार ने अपने एक नाटक की भूमिका में यह लिखा है-
‘इतिहास के गड़े मुरदे उखाड़ने का काम इस युग के साहित्य में वांछनीय नहीं’?

(A) हरिकृष्ण प्रेमी

(B) लक्ष्मीनारायण लाल

(C) पांडेय बेचन शर्मा ‘उग्र’

(D) लक्ष्मीनारायण मिश्र✅

59.अज्ञेय के किस उपन्यास की प्रशंसा ‘प्रकाशमान पुच्छल तारा’ कहकर की गई?

(A) शेखर : एक जीवन✅

(B) नदी के द्वीप

(C) अपने-अपने अजनबी

(D) भग्नदूत

60.आचार्य भामह ने ‘कथा’ का सूक्ष्म विवेचन करके कहानी के लिए क्या नाम दिया ?

(A) बोधकथा

(B) कथानिका

(C) रम्य रचना

(D) आख्यायिका✅

61.इनमें से किस नाटक की गणना गीति नाट्य के अंतर्गत नहीं की जाती ?

(A) अंधा युग

(B)छठा बेटा✅

(C) स्वर्ण विहान

(D) तारा

62.”मध्य युग की समग्र स्वाधीन चिन्ता के गुरु रामानंद ही थे” रामानंद के सम्बम्न्ध में उक्त कथन किस आचार्य का है ?

(A) रामचन्द्र शुक्ल

(B) रामविलास शर्मा

(C)  हजारी प्रसाद दिवेदी✅

(D) नगेन्द्र

💐 “मध्ययुग की समग्र स्वाधीन चिंता के गुरु रामानंद ही थे।”  हजारी प्रसाद द्विवेदी का कथन

63. जयशंकर प्रसाद कृत ‘कल्याणी परिणय’ नाटक का प्रकाशन किस पत्रिका में हुआ था ?

(A) सरस्वती

B) नागरी प्रचारिणी पत्रिका 💐

(C)  विशाल भारत

(D) हंस

💐 जयशंकर प्रसाद कृत ‘कल्याणी परिणय’ नाटक का प्रकाशन सन 1912 में ‘नागरी प्रचारिणी पत्रिका’ में हुआ था।
◆ ‘चंद्रगुप्त’ नाटक ‘कल्याणी परिणय’ का ही परिवर्द्धित रूप है।
◆ जयशंकर प्रसाद कृत मुख्य नाटक है – सज्जन (1910) करुणालय (1912) प्रायश्चित (1913) राज्यश्री (1915) विशाख (1921) अजातशत्रु (1922) जनमेजय का नागयज्ञ (1926) कामना (1927) चंद्रगुप्त (1931) स्कन्दगुप्त (1928) एक घूँट (1930) ध्रुवस्वामिनी (1933)

64. किस पाश्चात्य विचारक ने भाषा ‘ईश्वर प्रदत्त है। मत का खंडन किया ?

(A) हर्डर✅

(B) न्वारे

(C) बेनफी

(D) येस्पर्सन

65. आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने हिंदी का एडिसन किसे कहा है?

(A) प्रतापनारायण मिश्र✅

(B) बालकृष्ण भट्ट

(C)अम्बिकादत्त व्यास

(D) बदरी नारायण चौधरी प्रेमघन

💐प्रतापनारायण मिश्र को आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने हिंदी का ‘एडिसन’ कहा है।

66. ‘बचपन की स्मृतियाँ’ संस्मरण के रचनाकार हैं ?

(A) महादेवी वर्मा

(B) राहुल संकृत्यायन ✅

(C)  विष्णु प्रभाकर

(D)उषा प्रियंवदा

💐 बचपन की स्मृतियाँ (संस्मरणात्मक,1955) :- राहुल सांकृत्यायन द्वारा

67. निम्नलिखित में से किसने काल मार्क्स, स्टालिन और लेलिन पर जीवनी लिखी है ?

(A) नेमिचंद्र जैन

(B) मुक्तिबोध

(C) राहुल सांकृत्यायन ✅

(D) रामविलाश शर्मा

💐राहुल सांकृत्यायन ने कार्ल मार्क्स, स्तालिन और लेनिन के जीवन पर जीवनियां ।

68. ‘धार के इधर – उधर’ के रचनाकार कौन हैं ?

(A) यशपाल

(B) हरिवंशराय बच्चन✅

(C) नागार्जुन

(D) भगवतीचरण वर्मा

69. ‘काव्यालंकार सूत्रवृत्ति’ ग्रंथ के रचनाकार है:

(A) वामन✅

(B) भट्टनायक

(C) मम्मट

(D) कुंंतक

70. अस्तित्ववाद के प्रवर्तक हैं:

(A) सारेन कीकेंगाई✅

(B) अल्बर्ट कामू

(C) ज्यौ पालसार्त्र

(D) फ्रेडरिख नीत्शे

71.भारतेंदुकृत सामयिक उपादानों पर आधारित नाटक कौन सा है ?

(A) भारत-दुर्दशा✅

(B) नीलदेवी

(C) पाखंड विडंबन

(D) मुद्राराक्षस

72.लीला नाटकों में श्रेष्ठ उदाहरण के रूप में किस नाटक का नाम लिया जाता है ?

(A) रति कुसुमायुध

(B) प्रणयिनी परिणय

(C) जानकी मंगल✅

(D) चंद्रावली

73.खड़ी बोली हिंदी का प्रथम महाकवि कौन है?

(A) हरिऔध✅

(B) अमीर खुसरो

(C) श्रीधरपाठक

(D) चन्दबरदाई

74.खड़ी बोली हिंदी का प्रथम कवि कौन है?

(A) हरिऔध

(B) अमीर खुसरो✅

(C) श्रीधरपाठक

(D) स्वयंभू

75. खड़ी बोली हिंदी का प्रथम समर्थ कवि कौन है?

(A) हरिऔध

(B) अमीर खुसरो

(C) श्रीधरपाठक✅

(D) भारतेन्दु

76.हिंदी साहित्य के आधुनिक काल को किसने ‘गद्यकाल’ कहा है?

(A) आचार्य रामचंद्र शक्✅

(B) हजारीप्रसाद द्विवेदी

(C) गणपतिचंद्र गुप्त

(D) मिश्रबंधु

77.हिंदी साहित्य के आधुनिक काल का सर्वस्वीकृत नाम है-

(A) वर्तमान काल

(B) क्रांतिकाल

(C) गद्यकाल

(D) आधुनिक काल✅

78. “जब किसी युग-विशेष में जीवन का दृष्टिकोण बौद्धिकतापरक, यथार्थवादी, वस्तुवादी और व्यावहारिक अधिक होता है तो उसमें गद्य को अधिक प्रोत्साहन मिलता है।” यह कथन किसने कहा है?

(A) मिश्रबंधुओं ने

(B) गणपतिचंद्र गुप्त ने✅

(C) बच्चन सिंह ने

(D) विद्यानिवास मिश्र ने

79. खड़ी बोली गद्य की सर्वप्रथम रचना है-

(A) भाषा-योग वासिष्ठ

(B) चंद छंद वरनन की महिमा💐

(C) नासिकेतोपाख्यान

(D) श्रृंगार रस-मंडन

80. हिंदी गद्य को सर्वप्रथम व्यवस्थित रूप किसने दिया ?

(A) राजा लक्ष्मण सिंह

(B) राजा शिवप्रसाद

(C) भारतेंदु हरिश्चंद्र💐

(D) सदल मिश्र

81.हिंदी गद्य के भारतेंदु युग में किस विधा की रचना
प्रचुर मात्रा में हुई ?

(A) नाटक💐

(B) उपन्यास

(C) कहानी

( D) समालोचना

82. आधुनिक हिंदी गद्य के विकास के द्वितीय चरण को क्या संज्ञा दी गई है?

(A) छायावाद युग

(B) द्विवेदी युग💐

(C) छायावादोत्तर युग

(D) भारतेंदु युग

83.आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी ने किस पत्रिका का
संपादन किया?

(A) समालोचक

(B) मर्यादा

(C) सरस्वती💐

(D) प्रभा

84. हिंदी का गद्य साहित्य अपने पूर्ण उत्कर्ष पर किस युग में पहुँचा ?

(A) द्विवेदी युग

(B) छायावादोत्तर युग

(C) भारतेंदु युग

(D) छायावाद युग💐

85. छायावादोत्तर युग में हिंदी गद्य की किस नवीन विधा का विकास हआ ?
(A) रिपोर्ताज

(B) इंटरव्यू

(C) डायरी

(D) ये सभी💐

86.किस कवि ने खड़ी बोली के साथ-साथ ब्रजभाषा में काव्य-रचना नहीं की?

(A) श्रीधर पाठक

(B) अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

(C) नाथूराम शर्मा शंकर

(D) महादेवी वर्मा✅

87.’सखा श्रीकृष्ण के गुलाम राधारानी के’ किस रचनाकार की पंक्ति है?

(A) अयोध्यासिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

(B) रत्नाकर

(C) रसखान

(D) भारतेंदु हरिश्चंद्र✅

88.किस दौर की कविता ने ‘अंबर’ के स्थान पर ‘धरती’ की बात पर बल दिया ?

(A) प्रगतिवाद✅

(B) नई कविता

(C) प्रयोगवाद

(D) अकविता

89.’भारतेन्दु हरिश्चंद्र’ शीर्षक जीवनी किसने लिखी है?

(A)  राधाकृष्ण दास

(B) शिवपूजन सहाय

(C) शिवनंदन सहाय

(D) ब्रजरत्न दास✅

90.जायसी ने कितने दिन में जल सूखने पर कमल का विनाश बताया है?(नागमती वियोग खण्ड से)

(A) आठ

(B) नौ

(C) दस✅

(D) ग्यारह

91. “छोड़ द्रुमों की मृदु छाया तोड़ प्रकृति से भी माया बाले! तेरे बाल-जाल में कैसे उलझा दूँ लोचन?”
इन काव्य पंक्तियों के रचयिता है

(A) रामनरेश त्रिपाठी

(B) सुमित्रानन्दन पन्त✅

(C) जयशंकर प्रसाद

(D) निराला

92. “काम मंगल से मण्डित श्रेय सर्ग इच्छा का है परिणामःतिरस्कृत कर उसको तुम भूल बनाते हो असफल भवधाम।”उपरोक्त काव्य पंक्तियाँ ‘कामायनी’ के किस सर्ग की हैं?

(A) वासना

(B) काम

(C) श्रद्धा✅

(D) लज्जा

93. “सूरसागर में जगह-जगह दृष्टकूट वाले पद मिलते हैं। यह भी विद्यापति का अनुकरण है।” सूरदास से सम्बन्धित उक्त विचार किस आलोचक का है?

(A) हजारीप्रसाद द्विवेदी

(B) रामचन्द्र शुक्ल✅

(C) नगेन्द्र

(D) रामविलास शर्मा

94.कवि ठाकुर ने किस राजा के कटु वचन कहने पर म्यान से तलवार निकाल ली और कहा-
सेवक सिपाही हम उन रजपूतन के, दान जुद्ध जुरिबे में नेकु जे न मुरके। नीत देनवारे हैं मही के महीपालन को; हिए के विरुद्ध हैं, स्नेही साँचे उर के। ठाकुर कहत हम बैरी बेवकूफन के, जालिम दमाद हैं अदानियाँ ससुर के। चोजिन के चोजी महा, मौजिन के महाराज हम कविराज हैं, पै चाकर चतुर के।

(A) अनूप गिरि उर्फ हिम्मत बहादुर✅

(B) जगत सिंह

(C) राजा पारीछत

(D) महाराज उदितनारायण सिंह

95. “संस्कृत का कोई भी शब्द मनचाहे ढंग से तोड़-मरोड़कर ‘तद्भव’ नहीं बनाया जा सकता।” उपरोक्त विचार किस विद्वान् का है?

(A) रामविलास शर्मा✅

(B) जॉर्ज ग्रियर्सन

(C) सुनीति कुमार चटर्जी

(D) नामवर सिंह

96. भारत में अंग्रेजों के बढ़ते प्रभाव के प्रति ध्यान आकर्षित करते हुए पद्माकर ने किस राजा के दरबार में यह कवित्त पढ़ा था?
मीनागढ़ बम्बई समुन्द मन्दराज बंग,
बन्दर को बन्द करि बन्दर बसावैगो।
कहें पद्माकर कसकि कासमीर हू को,
पिंजर सों घेरि के कलिजर छुड़ावैगो।
बाँका नृप दौलत अलीजा महाराज कबौं,
साजि दल पकरि फिरंगिन दबावैगो।
दिल्ली दहपट्टि, पटना हू को झपट्ट करि,
कबहुँक लत्ता कलकत्ता को उड़ावैगो।।

(A) दौलत राव सिन्धिया✅

(B) अनूप गिरि

(C) जगत सिंह

(D) रघुनाथ राव

97. आदिकालीन काव्य ग्रन्थों में कथा कहने की परम्परा को लक्ष्य करके ‘पृथ्वीराज रासो’ के सन्दर्भ में किस आलोचक ने लिखा है- “कथा की परीक्षा इतिहास की दृष्टि से नहीं, काव्य की दृष्टि से होनी चाहिए। पुरानी कथाएँ काव्य ही अधिक है, इतिहास वे एकदम नहीं है।”

(A) मुनि जिनविजय

(B) हजारीप्रसाद द्विवेदी✅

(C) राहुल सांकृत्यायन

(D) विश्वनाथ प्रसाद मिश्र

98. आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी के अनुसार चौदहवीं-पन्द्रहवीं शताब्दी के हिन्दुओं, मुसलमानों, सामन्तों, शहरों, सेना के सिपाहियों और लड़ाइयों
का जीवन्त और यथार्थ वर्णन किस कृति में हुआ है? (

(A) हम्मीर काव्य

(B) कीर्तिपताका

(C) कीर्तिकौमुदी

(D) कीर्तिलता✅

99. “आधुनिक नारी अब अपनी पूरी गरिमा, देह-सम्पदा और वास्तविक सम्मान के साथ आई है। औरतें अब औरते हैं, वे झूठी सती या वेश्याएँ नहीं है, इसलिए नई कहानी खलनायिकाओं से शून्य है।”

(A) मोहन राकेश

(B) राजेन्द्र यादव

(C) कमलेश्वर✅

(D) निर्मल वर्मा

100.वल्लभाचार्य ने जिस कृष्ण-भक्ति को प्रतिष्ठित किया, उसका दार्शनिक आधार है-

(A) अद्वैत दर्शन

(B) द्वैत दर्शन

(C) शुद्धाद्वैत दर्शन✅

(D) द्वैताद्वैतदर्शन

👉सौन्दर्य की  नदी नर्मदा यात्रा वृत्तांत के बहुविकल्पीय  150 प्रश्न 

300 बहुविकल्पीय परीक्षा में आये हुये प्रश्न

👉पार्ट – 1

👉पार्ट – 2

👉पार्ट3 

👉अंधेरे में कविता के वन लाईनर प्रश्न

👉हिंदी साहित्य के वन लाईनर 500 प्रश्न

👉आदिकाल के वन लाईनर प्रश्न

👉 पढ़ना जारी रखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

👉 Pdf नोट्स लेने के लिए टेलीग्राम ज्वांइन कीजिए।

👉 प्रतिदिन Quiz के लिए facebook ज्वांइन कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

error: Content is protected !!