100 महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्न (100 mahatvapoorn bahuvikalpeey prashn)

1. समकालीन कविता’ का प्रारंभ निराला की कविताओं से माननेवाले आलोचक?

( A) परामानंद श्रीवास्तव✅

(B)  हजारी प्रसाद द्विवेदी

(C) रामचन्द्र शुक्ल

(D) रामविलास शर्मा

2. ‘फटा हुआ जूता’ किसकी कहानी है ?

(A)कमलेश्वर

(B) राजेन्द्र यादव

(C) मोहन राकेश✅

(D) हरिशंकर परसाई

3. विद्यापति को ‘श्रृंगार रस के सिद्ध वाक् कवि’ किसने कहा ?

(A) रामचन्द्र शुक्ल

(B) नगेन्द्र

(C) हजारी प्रसाद द्विवेदी✅

(D) महावीर प्रसाद द्विवेदी

4. हमारी भावात्मक संतुष्टि का नाम ही सौन्दर्य है।’ किसका कथन है?

(A) क्रोचे

(B) प्लेटो

(C)  रिचर्डस✅

D) लॉजाइनस

5. इनमें महोबा नरेश परमाल के दरबारी कवि कौन थे ?

(A) अमीर खुसरो

(B)भट्टकेदार

(C) मधुकर कवि

(D) जगनिक✅

6. देवनागरी लिपि की मूल मातृ लिपि क्या है?

(A) खरोष्टी

(B) ब्राह्मी✅

(C) रोमन

(D) लेटिन

7. गोपालराम गहमरी से अपने उपन्यासों के प्रकाशनार्थ किस पत्रिका का प्रारंभ किया?

(A) हंस

(B) मतवाला

(C) हिन्दुस्तान

(D) जासूस✅

8.चन्दबरदाई को ‘छन्दों का राजा’ किसने कहा ?

(A) नगेन्द्र

(B) डॉ. नामवर सिंह✅

(C) रामचन्द्र शुक्ल

(D) रामकुमार वर्मा

9.रोला छंद के प्रत्येक चरण में कितनी मात्रायें होती है ?

(A) 22

(B) 26

(C) 24 ✅

(D) 28

10.हरिऔध जी का ‘अधखिला फूल’ किस विधा की रचना है?

(A) नाटक

(B) उपन्यास✅

(C) कहानी

(D) काव्य

11. बच्चन सिंह के मत में आधुनिक हिन्दी का पहला आलोचक कौन है?

(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी

(B) बालकृष्ण भटट✅

(C) महावीरप्रसाद द्विवेदी

(D) रामचन्द्र शुक्ल

12. ‘एक सही कविता पहले एक सार्थक वक्तव्य होती है’ यह घोषणा किसकी है?

(A) केदारनाथ अग्रवाल

(B)  कात्यायनी

(C) लीलाधर जगूडी

(D) धूमिल✅

💐’एक सही कविता पहले एक सार्थक वक्तव्य होती है।’ :- सुदामा पाण्डे ‘धूमिल’

13. बिहारी के दोहों को ‘हाथी दाँत पर कढे बेल बूटे ‘किसने कहा ?

(A) बच्चन सिंह ✅

(B) रामचन्द्र शुक्ल

(C) नगेन्द्र

(D) पद्मसिंह शर्मा

14. औदात्य सिद्धान्त के प्रतिष्ठापक कौन है ?

(A) लॉजाइनस✅

(B) क्रोचे

(C) अरस्तु

D) कॉलरिज

15. ‘सरस्वती’ पत्रिका के प्रकाशक कौन थे?

(A) रामचंद्र शुक्ल

(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी

(C) श्यामसुन्दर दास

(D) चिन्तामणि घोष✅

16. उदय प्रकाश का कविता संग्रह कौनसा है?

(A)अबूतर – कबूतर✅

(B) एक दिन

(C) प्रलय

(D)  मई का एक दिन

17. अंग्रेजी ढंग  का हिन्दी का प्रथम उपन्यास किसे माना जाता है?

(A) भाग्यवती

(B) परीक्षागुरु✅

(C)  देवरानी-जेठानी की कहानी

(D)  वामा शिक्षक

18. ‘प्रेमजोगिनी’ किसका नाटक है?

(A) जयशंकर प्रसाद

(B) लक्ष्मीनारायण लाल

(C) भारतेन्दू✅

(D) हरिकृष्ण प्रेमी

19.नारी स्वातंत्र्य पर केन्द्रित प्रसाद का नाटक कौनसा है ?

(A) चन्द्रगुप्त

(B) ध्रुवस्वामिनी✅

(C) कामना

(D) स्कन्दगुप्त

20.करुणालय’ किसके द्वारा लिखित गीतिनाट्य है ?

(A) मैथिलीशरण गुप्त

(B) जयशंकर प्रसाद✅

(C) सुमित्रानंदन पंत

(D) उदयशंकर भट्ट

21.निम्न में लक्ष्मीनारायण मिश्र का  कौनसा नाटक है?

(A) सिन्दूर की होली✅

(B) अनघ

(C) कामना

(D) रक्षाबंधन

22.प्रेमचन्द का उर्दू में लिखित कहानी संग्रह का नाम लिखिए।
(A) मानसरोवर

(B) बड़े घर की बेटी

(C) मेरी प्रिय कहानियाँ

(D) सोजेवतन✅

23.वेश्या जीवन पर केन्द्रित प्रेमचन्द का उपन्यास कौनसा है ?

(A) सेवासदन✅

(B) कायाकल्प

(C) कर्मभूमि

(D) प्रेमाश्रम

24.किसने छायावाद को ‘रहस्यवाद की सौन्दर्यमयी व्यंजना’ माना है ?

(A)  जयशंकर प्रसाद✅

(B) नन्ददुलारे वाजपेयी

(C) सूर्यकांत त्रिपाठी निराला

(D) मुकुटधर पांडेय

💐 जयशंकर प्रसाद छायावाद को रहस्यवाद की सौन्दर्यमयी व्यंजना कहा था।

◆  व्यष्टि सौन्दर्य-बोध (छायावाद) – नन्ददुलारे वाजपेयी अशके अनुसार
● एक सार्वजनीन अनुभूति है
● यह सहज ही हृदयस्पर्शी है
● यह सक्रिय और स्वावलम्बिनी काव्य-चेतना की जन्मदात्री है।
● प्राकृतिक अध्यात्म

◆ समष्टि सौन्दर्य-बोध(रहस्यवाद) – नन्ददुलारे वाजपेयी अशके अनुसार
● उच्चतर अनुभूति है फिर भी यह प्रत्येक क्षण रूढ़ि होने की सम्भावना रखती है।
●  इसमें इन्द्रयानुभूति की सहज प्रगति या विकास के लिए स्थान नहीं है।
● यह धर्म के कटघरे में बन्द होने की अभिरुचि रखती है ।

25. ‘मानवता का विकास’ किस रचना का मूल स्वर है ?

(A) कामायनी✅

(B) तुलसीदास

(C) साकेत

(D) आँसू

26. निम्न में हिन्दी की दलित रचना कौनसी है?

(A) अपने – अपने पिंजरे✅

(B) मैं और मैं

(C)दिलो-दानिश

(D) इदन्नमम

27.वृद्ध जीवन पर आधारित एक उपन्यास का नाम लिखिए।

(A)अलग अलग वैतरणी

(B)अंतिम अरण्य

(C) ज़िन्दगीनामा

(D) गिलिगडु (2010)✅

28. कठोपनिषद् के नचिकेता प्रसंग पर आधारित कुंवर नारायण काव्य- सा है?

(A) संशय को एक रात

(B) लोकायतन

(C) आत्मजयी✅

(D) उत्तरजय

29.’स्मृति के झरोखे से’ किसके जीवन पर आधारित जीवनी है?

(A) रांगेय राघव

(B) कमलेश्वर

(C) नरेश मेहता

(D) भारत भूषण अग्रवाल✅

💐स्मृति के झरोखे से(1999) – बिन्दु अग्रवाल(भारत भूषण अग्रवाल की पत्नी)

30.’हंसा जाइ अकेला’ किस विधा की रचना है?

(A) कहानी✅

(B) संस्मरण

(C) नाटक

(D) कविता

💐 हंसा जाई अकेला मार्कण्डेय की प्रसिद्ध कहानी (1958)

31.’दुःखियों की टोली’ कहकर आलोचक किसे उपहास करते थे?

(A) प्रगतिवादी कवियों को

( B) समकालीन कवियों को

(C) छायावाद के कवियों को ✅

(D) अकविता के कवियों को

32. भारत के राष्ट्रपति द्वारा राजभाषा आयोग एवं समिति के गठन के विषय में कौन-सा अनुच्छेद गठित किया है?

(A) अनुच्छेद 343

(B)  अनुच्छेद 345

(C) अनुच्छेद 344✅

(D) अनुच्छेद 351

33.’नहुष’ किस विधा में आनेवाली रचना है?

(A) उपन्यास

(B) कहानी

(C) नाटक✅

(D) एकांकी

💐 ‘नहुष’ नाटक(1857ई.) :- गोपालचंद्र गिरधर दास’ (भारतेन्दु के पिता)
भारतेंदु ने इस नाटक को हिंदी का प्रथम नाटक माना है।
◆ नहुष खण्डकाव्य (1940ई.) :- मैथिलीशरण गुप्त

34. अज्ञेय ने’अपने – अपने अजनबी’ उपन्यास में किस दर्शन का उपयोग किया?
(A) मार्क्सवादी

(B) मनोविश्लेषणवाद

(C) अस्तित्ववाद✅

(D) गाँधीवादी

💐 इस उपन्यास के प्रमुख पात्र योके द्वारा अपनी इच्छा मृत्यु पा लेने की चाहत अस्तित्ववाद का ही उदाहरण है।

35. ‘क, ख,ग’ कहानी संग्रह के रचनाकार कौन है ?

(A) ज्ञानरंजन✅

(B)  रवीन्द्र कालिया

(C) अमरकांत

(D) काशीनाथ सिंह

36. ‘ए. बी. सी. डी’ किसका उपन्यास है?

(A) रवींद्र कालिया✅

(B)भगवानदास मोरवल

(C) राकेश कुमार

(D) रणेंद्र

37.शशिप्रभा शास्त्री का कौनसा कहानी संग्रह नही है?

(A) धुली हुई शाम

(B)  काला शुक्रवार✅

(C)  जोड़ बाकी

(D)  अनुत्तरित

💐काला शुक्रवार – सुधा अरोड़ा का कहानी संग्रह

38.’दास बनने का बहाना किसलिए, क्या मुझे दासी कहाना इसलिए।’ साकेत की पंक्तियाँ किसने कही है ?

(A) सीता

(B) सुमित्रा

(C) उर्मिला✅

(D) कौसल्या

💐”दास बनने का बहाना किस लिए?
क्या मुझे दासी कहाना, इस लिए?
देव होकर तुम सदा मेरे रहो,
और देवी ही मुझे रक्खो, अहो!”
उर्मिला ने कहा साकेत के प्रथम सर्ग से

39. ‘जल्द जल्द पैर बढ़ाओ, आओ आओ आज अमीरों की हवेली किसानों की होगी पाठशाला ।’ पंक्तियों किसकी है?

(A) सुमित्रानंदन पंत

(B) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’✅

(C) नागार्जुन

(D) बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन

40. यदि मैं गोदान लिखता’ शीर्षक लेख किसने लिखा है ?

(A) मुक्तिबोध

(B) नगेन्द्र

(C) रघुवीर सहाय

(D) जैनेन्द्र✅

41. रस सिद्धान्त के संदर्भ में आरोपवाद के प्रवर्तक कौन थे ?

(A) भट्टतौत

(B) भट्टलोल्लट✅

(C) भट्टनायक

(D) महिम भट्ट

42. किस भक्त कवि को जड़िया कहा गया है ?

(A) नंददास✅

(B) तुलसीदास

(C) सूरदास

(D) कबीरदास

43. आलवार संतों का संबंध किस प्रदेश से था ?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) तमिलनाडु✅

(C) कर्नाटक

(D) महाराष्ट्र

44. ‘हिंदी साहित्य के इतिहास’ में भक्तिकाल का नामकरण सर्वप्रथम किसने किया ?

(A) आचार्य रामचंद्र शुक्ल✅

(B) जॉर्ज ग्रियर्सन

(C) शिवसिंह सेंगर

(D) मिश्रबंधु

45.नखशिख वर्णन का प्रथम प्रयोग हिंदी के किस काव्य में मिलता है ?

(A) सूरसागर

(B) विद्यापति पदावली

(C) राउलवेल ✅

(D) पद्मावत

• रचनाकाल  – 10वीं शताब्दी( डॉ. नगेन्द्र के अनुसार)
• राउलवेल का अर्थ – राजकुल विलास(इसलिए शिलालेख के व्यक्ति राजकुल के प्रतीत होते है।)
•  विषय:- सामन्त की नायिकाओं का नखशिख वर्णन।(सात नायिकाओं का)
• रचनाकार – रोड़ा
• हिन्दी का प्रथम चम्पू काव्य(गद्य-पद्य मिश्रण)
• शिलांकित(शिला या चट्टानो पर लिखा हुआ है।)
• प्रमुख रस – श्रृंगार रस
• काव्य रूप – मुक्तक
•  हिन्दी का प्रथम नखशिख(औरत के श्रृंगार का सिर से लेकर पैर के नाखून तक सौदर्य का वर्णन) वर्णन किया गया है।
• इसमे किसी राजा के अन्तःपुर मे रहने वाली विभिन्न प्रदेशों की रानियों का वर्णन किया गया है।
• राउरवेलि मे हिन्दी की सात बोलियो के शब्द मिलते है जिनमे राजस्थानी प्रधान है।

46. आलोचना में विसंगति और विडंबना को प्रतिष्ठित करने का श्रेय किसे दिया जाता है ?

(A) रिचर्ड्स

(B) क्लींथ ब्रुक्स✅

(C) इलियट

(D) आइवर विंटर्स

47.कॉलरिज के अनुसार कल्पना का कौनसा रूप सही नहीं है ?

(A) मुख्य कल्पना

(B) ललित कल्पना

(C) गौण कल्पना

(D) कलित कल्पना✅

48. ‘दूसरा सप्तक’ का प्रकाशन वर्ष क्या है ?

(A) 1943✅

(B) 1959

(C) 1951

(D) 1954

49.हिंदी रीतिकवियों पर इनमें से किस आचार्य का सर्वाधिक प्रभाव दिखाई देता है ?

(A) भामह

(B) दण्डी

(C) अप्पय दीक्षित✅

(D) मम्मट

50. ‘रामचरितमानस’ के सोपानों (कांडों) का संगत वर्ग है :

(A) किष्किंधाकांड, अरण्यकांड, लंकाकांड, सुंदरकांड

(B) सुंदरकांड, किष्किंधाकांड, अरण्यकांड, लंकाकांड

(C) अरण्यकांड, किष्किंधाकांड, सुंदरकांड, लंकाकांड✅

(D) अरण्यकांड, सुंदरकांड, किष्किंधाकांड, लंकाकांड

💐रामचरितमानस’ के सोपानों (काण्डों) का क्रम ….Trick  :- BAAKISLU (बाकी सलू)

B से :- बालकाण्ड
A से :- अयोध्याकाण्ड
A से :- अरण्यकाण्ड
KI से :-  किष्किंधाकाण्ड
S से :- सुन्दरकाण्ड
L से :- लंकाकाण्ड
U से :-उत्तरकाण्ड

51.”मेरे तो साधन एक ही हैं. जग नन्दलला वृषभानु दुलारी” किसकी लिखी पंक्तियाँ हैं ?

(A) प्रेमघन

(B) भारतेन्दु✅

(C) प्रतापनारायण मिश्र

(D) राधाचरण गोस्वामी

52. छायावाद का प्रवर्तक कवि किसे माना जाता है ?

(A) मुकुटधर पाण्डेय✅

(B) सुदामा पाण्डेय

(C) श्याम नारायण पाण्डेय

(D) गंगा प्रसाद पाण्डेय

53. ‘अनूठी बेगम’ किसका लिखा उपन्यास है ?

(A) ठाकुर जग मोहन सिंह

(B) गोपाल राम गहमरी

(C) देवकीनन्दन खत्री✅

(D) दुर्गा प्रसाद खत्री

54.”सौन्दर्य ही चेतना है, चेतना ही जीवन है, अतएव काव्य-कला का उद्देश्य सौंदर्य का ही मे कहना है।” यह कथन किसका है?

(A) नन्ददुलारे वाजपेयी✅

(B) जयशंकर प्रसाद

(C) नगेन्द

(D) श्यामसुंदर दास

55.”गीत लेखन में जैसी सफलता महादेवीजी को हुई, वैसी और किसी को नहीं। ” – यह कथन किस आलोचक का है ?

(A) नंददुलारे बाजपेयी

(B) हजारीप्रसाद द्विवेदी

(c) रामचंद्र शुक्ल✅

(D) नामवर सिंह

56.’नवजागरण’ की प्रतिध्वनि निम्नलिखित किन उपन्यास में अभिव्यक्त हुई है ?

(A) अधखिला फूल

(B) नूतन ब्रह्मचारी

(C) परीक्षा गुरु✅

(D) निस्सहाय हिन्दू

57.शब्द के मौन  और शब्दों के बीच के रध्रं में छिपे अर्थों की ओर सबसे पहले किस की दृष्टि गई?

(A) अज्ञेय✅

(B) नागार्जुन

(C) शिवमंगल सिंह ‘सुमन’

(D) मैथिलीशरण गुप्त

58.मुक्तिबोध की कविता का कौनसा पात्र विश्वचेतस है ?

(A) ओरांग- ऊटांग

(B) रक्तालोक स्नात पुरुष

(C) ब्रह्मराक्षस✅

(D) डोमाजी उस्ताद

59.तलाकशुदा माता पिता की संतान की मनोदशा का चित्रण किस उपन्यास में हुआ है ?

(A) आपका बंटी✅

(B) रुकोगी नहीं राधिका

(C) पतझड़ की आवाजें

(D) ठीकरे की मंगनी

60. ‘गोदान की मूल समस्या ऋण की समस्या है’-
यह किस आलोचक की टिप्पणी है ?

(A) नलिन विलोचन शर्मा

(B) रामविलास शर्मा✅

(C) नगेन्द्र

(D) नन्ददुलारे वाजपेयी

61.ऋणग्रस्त किसान की पराजित मानसिकता की कहानी है-

(A) बड़े घर की बेटी

(B) सद्गति

(C) नमक का दारोगा

(D) पूस की रात✅

62.”शेखर एक जीवनी’ ऐसी विदेशी कलम है। जो देश में बेमौसम लगाई गई है”- यह कथन किस आलोचक का है ?

(A) गणपति चन्द्रगुप्त

(B) नामवर सिंह

(C) बच्चन सिंह✅

(D) मधुदेश

63.इनमें से कौनसी नयी समीक्षा की विशेषता नहीं है?

(A) आंतरिक संगति

(B) ऐतिहासिक भौतिकवाद✅

(C) विसंगति और विडंबना

(D) शुद्ध कविता का समर्थन

64. कौनसा पत्र प्रगतिवादी साहित्य का मुखपत्र बन गया था ?

(A) विशाल भारत

(B) हंस ✅

(C) जागरण

(D) प्रताप

💐 हंस पत्र 💐

★ 1930 ई.  – 1931ई. में काशी से प्रेमचंद ने

★ मासिक पत्र

★  हिंदी कथा साहित्य का प्रतिनिधि पत्र

★ साहित्य के विविध रूपों का सुंदर सामंजस्य

★  कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी के आग्रह से 1935  ई. में हंस का प्रकाशन बंबई में होने लगा।

★  1935 ई. में प्रेमचंद के साथ कन्हैयालाल
माणिकलाल मुंशी  का नाम भी संपादक में छुपा था।

★  प्रेमचंद की मृत्यु के बाद संपादन :- शिवदान सिंह
      चौहान ( यह कम्युनिस्ट थे)

★  हंस पर प्रत्यक्ष कम्युनिस्ट विचारधारा का प्रभाव
    पड़ा।

★  शिवदान सिंह चौहान के बाद संपादन किया :-
     श्रीपतराय और  अमृतराय ने।

★ 1946 ई. -1947 ई. तक चल कर हंस पत्रिका बंद
      हो गया।

65.किस आचार्य ने सर्वप्रथम “कांतासम्मित उपदेश” का काव्य – प्रयोजन के रूप में उल्लेख किया है ?

(A) मम्मट✅

(B) विश्वनाथ

(C) जगन्नाथ

(D) रुद्रट

66. कारयित्री प्रतिभा का सम्बन्ध किससे है ?

(A) कवि✅

(B) भावुक

(C) निबंधकार

(D) सहृदय

💐 राजशेखर ने प्रतिभा के दो भेद किये:-
● कारयित्री प्रतिभा (जन्मजात, कवि से सम्बन्धित) 
● भावयित्री प्रतिभा(सहृदय पाठक या आलोचक  से संबंधित)

67. रस सिद्धान्त के संदर्भ में भावकत्व व्यापार की अवधारणा किसने की ?

(A) भट्टनायक

(B) भट्टलोल्लट

(C) आनंदवर्धन

(D) जगन्नाथ

68. अरस्तू का संबंध किस सिद्धान्त से नहीं है ?

(A) अनुकरण

(B) त्रासदी

(C) विरेचन

(D) उदात्त ✅

69. द्विवेदीयुगीन किस लेखक पर मराठी का संस्कार पड़ा है ?

(A) श्रीधर पाठक

(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी✅

(C) मैथिलीशरण गुप्त

(D) लोचन प्रसाद पाण्डेय

70.’अभिज्ञान शाकुन्तलम्’ का सर्वप्रथम हिंदी अनुवाद किसने किया था ?

(A) महावीर प्रसाद द्विवेदी

BY राजा लक्ष्मण सिंह✅

(C) शिवप्रसाद सितारे हिन्द

(D) भारतेन्दु

71. ‘अस्तित्व सार का पूर्वगामी है’- यह कथन किसका है ?

(A) सोरेन कीर्केगार्ड

(B) ज्याँ पॉल सार्त्र✅

(C) काफ़्का

(D) मार्टिन हेडेगर

72. गल्प और गप को मानने वाले रचनाकार हैं :

(A) राजेन्द्र यादव

(B) चतुरसेन शास्त्री

(C) मनोहर श्याम जोशी

(D) हजारी प्रसाद द्विवेदी✅

73. ‘कंकरौंदे का पेड़’ कहानी किसकी है ?

(A) मधूसूदन आनन्द✅

(B) मोहन राकेश

(C) असगर वजाहत

(D) गोविंद मिश्र

74. आचार्य भामह ने किस तत्व को अलंकारों का मूल माना है ?

(A) अतिशयोक्ति

(B) सादृश्य

(C) वक्रोक्ति ✅

(D) स्वभावोक्ति

75. क्रोचे, कृति के सन्दर्भ में किस विभाजन को गलत मानते हैं ?

(A) वस्तु और रूप✅

(B) पात्र और संवाद

(C) भाषा-शैली

(D) प्रतीक और बिंब

76.’कविता की मूल संरचना वास्तुकला और चित्रकला के सदृश है’- यह किसका कथन है ?

(A) रैंसम

(B) आइबर विन्टर्स

(C) रेनेवेलेक

(D) क्लींथ ब्रुक्स✅

77.’कोलाज: अशोक वाजपेयी’ जीवनी के लेखक कौन है?

(A) केदारनाथ अग्रवाल

(B) पुरुषोत्तम अग्रवाल✅

(C) बिपिनकुमार अग्रवाल

(D) रोहिणी अग्रवाल

78.’महुआचरित’ किसका उपन्यास है ?

(A) काशीनाथ सिंह✅

(B) दूधनाथ सिंह

(C) महीप सिंह

(D) उदयभानु सिंह
💐 काशीनाथ सिंह का उपन्यास ‘महुआचरित’ (2012) जीवन के अपार अरण्य में भटकती इच्छाओं का आख्यान है।

79.’कल्पना’ पत्रिका कहाँ से निकलती थी ?

(A) कोलकाता

(B) हैदराबाद✅

(C) दिल्ली

(D) इलाहाबाद

80. ‘किन्तु अभिव्यक्ति की मानव सुलभ तृष्ण नहीं जाती’ यह  पंक्ति किसकी है ?

(A) हरिवंशराय बच्चन

(B) भगवतीचरण वर्मा

(C) रामेश्वर शुक्ल अंचल✅

(D) रामकुमार वर्मा

81. विदेश में रहनेवाली भारतीय स्त्री जीवन की त्रासद गाथा किस उपन्यास में है ?

(A) आओ पेपे घर चलें✅

(B) पतन

(C) वे दिन

(D) जिन्दगीनामा

💐”आओ पेपें घर चलें ‘(1990) प्रभा खेतान का पहला व श्रेष्ठ उपन्यास है।

82. ‘डूब रहा राधा दृगंबु में है ब्रज, कहाँ गए हरि आज ?’ इस उदाहरण में कौनसा अलंकार है ?

(A) अतिशयोक्ति

(B) अत्युक्ति✅

(C) सामासोक्ति

(D) अन्योक्ति

💐 अत्युक्ति अलंकार- जहाँ किसी वस्तु का लोकसीमा से इतना बढ़कर वर्णन किया जाए कि वह असंभव की सीमा तक पहुंच जाए, वहाँ अत्युक्ति अलंकार होता है। अथवा काव्य में जहाँ किसी की झूठा प्रेम, उदारता, सुंदरता, वीरता, वियोग, यश आदि का बहुत बढ़ा-चढ़ाकर उल्लेख हो अर्थात देखने में हास्यास्पद प्रतीत हो तो वहां अत्युक्ति अलंकार होता है।

83. दास्तान-ए-लापता’ कृति किसकी है ?

(A) राही मासूम रज़ा

(B) असगर वजाहत

(C) अब्दुल बिस्मिलाह

(D) मंजूर एहतेशाम✅

💐 भारत में विभाजन के बाद अलग-थलग पड़े मुसलमानों पर मंज़ूर एहतेशाम का हिंदी उपन्यास बेहद सच्चा है –  ‘दास्तान-ए-लापता'(1995)

84. यदि किसी व्यक्ति को उच्चतम न्यायालय में कोई जनहित याचिका लगानी हो तो याचिका किस भाषा में लिखी जानी चाहिए?

(A) हिंदी या अंग्रेजी में

(B) याचिकाकर्ता अपनी मातृभाषा में

(C) केवल अंग्रेजी✅

(D) 22 भाषाओं में से किसी भी भाषा में

💐 यदि किसी व्यक्ति को उच्चतम न्यायालय में कोई
जनहित याचिका लगानी हो तो याचिका केवल अंग्रेजी भाषा में लिखी जानी चाहिए क्योंकि संसद ने उच्चतम न्यायालय में हिन्दी के प्रयोग के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। अतः उच्चतम न्यायालय केवल वही याचिका सुनी जाती है जो अंग्रेजी में हो

85. भारतीय संविधान में राज्य की भाषाएं किस अनुसूची में वर्णित है?

(A) अनुसूची पांच

(B) अनुसूची आठ✅

(C) अनुसूची छह

(D) अनुसूची सात

86. ‘अक्षर-अक्षर यज्ञ’ किसके पत्रों का संग्रह है?

(A) धर्मवीर भारती✅

(B) केदारनाथ मिश्र

(C) कन्हैयालाल मिश्र ‘प्रभाकर’

(D) रघुवीर सहाय

💐 अक्षर अक्षर यज्ञ (1999)  :- धर्मवीर भारती

87. शुद्ध कविता की खोज  रचना किसकी है?

(A) महादेवी वर्मा

(B) मुक्तिबोध

(C) निराला

(D) रामधारी सिंह दिनकर✅

💐शुद्ध कविता की खोज (1956)  :- दिनकर

88. रामचंद्र शुक्ल जी ने ‘आनन्द कादम्बिनी’ के सहायक संपादक का कार्य कब से कब तक किया?

(A) 1923 से 1928 तक

(B) 1803 से 1008 तक

(C) 1884 से 1901 तक

(D) 1903 से  1908 तक✅

89.”मधुबन तुम कल रहत हरे ?
विरह वियोग स्यामसुंदर के ठाढ़े क्यों न जरे?”
यह पंक्तियों किस कवि की हैं ?

(A) रसखान

(B) नन्ददास

(C) सूरदास✅

(D) मीराबाई

90. प्रसाद-साहित्य के प्रति प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए किसने कहा था कि “इतिहास के गड़े- मुर्दे उखाड़ने का काम इस युग के साहित्य में वांछनीय नहीं?”

(A) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल

(B) हरिकृष्ण प्रेमी

(C) डॉ. नगेन्द्र

(D) लक्ष्मीनारायण मिश्र✅

91.  कृष्णा सोबती के किस उपन्यास में अविभाजित पंजाब की ग्रामीण संस्कृति का दर्पण है ?

(A) समय सरगम

(B) ऐ लड़की

(C) जिंदगीनामा✅

(D) मित्रो मरजानी

92. गुणग्राही गोविंद गुण गावा, भजि भजि राम परम पद पावा’ । कथन किसका है ?

(A) हरिदास निरंजनी✅

(B) मलूकदास

(C) जनगोपाल

(D) बाबालाल

93. ‘काली’ किस उपन्यास का चरित्र नायक है ?

(A) मुट्ठी भर कॉकर

(B) घास गोदाम

(C) कभी न छोड़े खेत

(D) धरती धन न अपना✅

💐जगदीश चंद्र का उपन्यास ‘धरती धन न अपना’ (1972):-
● पंजाब के दोआबा क्षेत्र के दलितों की कहानी
● मुख्य पात्र:-  काली व ज्ञानो

94.तुलसीदास ने कलियुग का वर्णन रामचरितमानस के किस काण्ड में किया है ?

(A) बालकाण्ड

(B) अयोध्याकाण्ड

(C) सुंदरकाण्ड

(D) उत्तरकाण्ड✅

95.’परीक्षागुरु’ का प्रकाशन वर्ष क्या है ?

(A) 1884

(B) 1885

(C) 1886

(D) 1882✅

💐 यह उपन्यास 1882 ई. में प्रकाशित हुआ।
◆परीक्षा गुरू को हिन्दी का पहला मौलिक उपन्यास माना जाता है।
◆ परीक्षा गुरू उपन्यास के लेखक लाला श्रीनिवासदास जी है।
◆  यह उपन्यास में दिल्ली में रहने वाले एक कारोबारी और साहूकार लाला मदनमोहन पर केंद्रित है।
◆ उपदेशात्मक शैली में लिखित।
◆ आचार्य रामचन्द्र शुक्ल के अनुसार ‘परीक्षा गुरु’ हिन्दी का पहला उपन्यास है

96.वारकरी और महानुभाव संप्रदाय कहाँ प्रचलित थे ?

(A) बंगाल

(B) कर्नाटक

(C) कश्मीर

(D) महाराष्ट्र✅

💐 वारकरी संप्रदाय 💐

◆ महाराष्ट्र में एक बहुत लोकप्रिय भक्ति संप्रदाय

◆ वारकरी शब्द का प्रयोग :- झाड़ू लगाने वाले के अर्थ में किया जाता है।
◆  ‘वारी’ शब्द का अर्थ :-  यात्रा, नियमित चक्कर, उपवास,अपने आराध्य देवता की यात्रा – जो कुछ भी हो – जो नियमित रूप से, उपवास के रूप में जाती है, उसे ‘वारकरी’ कहा जा सकता है।

◆ वारकरी संप्रदाय का अर्थ पंढरपुर के विठोबा से जुड़े वारकरी संप्रदाय से लिया जाता है।

◆  वारकरी संप्रदाय संस्थापक  :- ज्ञानेश्वर ने

◆वारकरी संप्रदाय के पहले प्रचारक  :- नामदेव

◆ वारकरी संप्रदाय अन्य नाम  ‘मलकारी संप्रदाय’ भी है।
◆ वारकरी संप्रदाय देवता विट्ठल की पूजा करता है, जिन्हें विष्णु के अवतार भगवान कृष्ण का एक रूप माना जाता है।

◆ वारकरियों का मुख्य क्षेत्र पंढरपुर और तीर्थ चंद्रभागा है।

            💐 महानुभाव संप्रदाय 💐

◆   मूल नाम :- पारा मार्ग

◆  महानुभाव पंथ नाम का प्रयोग सबसे पहले एकनाथ ने किया था।

◆ महानुभाव संप्रदाय की उत्पत्ति :-  महाराष्ट्र में

◆   यह संप्रदाय उत्तर भारत में पंजाब और कश्मीर तक फैल गया।

◆  इस संप्रदाय को उत्तर में जयकृष्णी पंथ कहा जाता है।

◆ महानुभाव सम्प्रदाय के संस्थापक  :-  श्री चक्रधरस्वामी(बारहवीं शताब्दी में)

◆ चक्रधरस्वामी  ने दृष्टांत पथ नामक पुस्तक में अपने दर्शन की विशेषताओं का वर्णन किया है।

◆ इस संप्रदाय का मुख्य ग्रंथ भागवत है जिसमें श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन है।

◆ चक्रधर स्वामी गोविंद प्रभु के शिष्य थे और नागदेवाचार्य चक्रधर स्वामी के शिष्य थे।

97.’मानस का हंस’ उपन्यास की शैली कौनसी है ?

(A)लखनवी शैली✅

(B) मसनवी शैली

(C) संवाद शैली

(D) पूर्वदीप्ति शैली

98. वह कवि जिसकी रचना से प्रभावित होकर अकबर ने गोवध बंद करवा दिया था।

(A) संत दादू दयाल✅

(B) कुभंनदास

(C) बिहारी

(D) रहीमदास

💐 दादूदयाल की अकबर बादशाह से भेंट हुई ।

◆ गुरूनानक की  मुगल सम्राट बाबर से भेंट हुई थी।

◆ अकबर बादशाह सूरदास का यश सुनकर उनसे मिलने आये थे।

◆ अकबर बादशाह के बुलाने पर कुंभनदास को फतेहपुर सीकरी जाना पड़ा जहां इनका बड़ा सम्मान हुआ। पर इसका बहुत खेद रहा।
संतन को कहा सीकरी सों काम ?
आवत जात पनहियाँ टूटी, बिसरि गयो हरि नाम।। जिनको मुख देखे दुख उपजत, तिनको करिबे परी सलाम।।कुभंनदास लाल गिरिधर बिनु और सबै बेकाम।।
इसका भाव इस प्रकार है –
संतों को सीकरी यानी अकबर की राजधानी से भला क्या काम ? वहां आते-जाते मेरी चप्पलें टूट गयी और मैं भगवान का नाम लेना भूल गया। जिन अमीर विषयी लोगों का मुँह देखकर दुःख उपजने लगता है, वहाँ आकर मुझे उन्हीं को सलाम करना पड़ता है। भगवान की भक्ति के बिना सब कुछ बेकार है।

99.”शब्दों के जोड़-तोड़ में चमत्कार लाने के फेर में पड़ना कबीर की प्रवृत्ति के प्रतिकूल था । ” यह कथन है-

(A) श्यामसुंदर दास✅

(B) आ. रामचन्द्र शुक्ल

(C) नगेन्द्र

(D) हजारीप्रसाद द्विवेदी

100.हिन्दी के मानकीकृत स्वरूप पर सबसे पहले विधिवत् विचार किसने किया।

(A) महादेव गोविन्द रानाडे

(B) आ. रामचन्द्र शुक्ल

(C) आचार्य महावरी प्रसाद द्विवेदी ✅

(D) काका कालेलकर

500 वनलाईनर महत्वपूर्ण प्रश्न

👉 पढ़ना जारी रखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

👉 Pdf नोट्स लेने के लिए टेलीग्राम ज्वांइन कीजिए।

👉 प्रतिदिन Quiz के लिए facebook ज्वांइन कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

error: Content is protected !!