आगरा बाजार नाटक प्रश्नोत्तरी(Agra Bajar Natak Quiz)

? आगरा बाजार नाटक प्रश्नोत्तरी ?

 

1. आगरा बाजार नाटक का प्रकाशन कब हुआ?

(A) 1954?

(B) 1955

(C) 1933

(D) 1946

? प्रकाशन :- 1954 ई. में आज़ाद किताबघर’ से

 

2. आगरा बाजार नाटक के कितने अंक है?

(A) 3

(B) 5

(C) 6

(D) 2

? अंक :- दो अंक

 

3. आगरा बाजार नाटक किस प्रकार का नाटक है?

(A) सामाजिक

(B) ऐतिहासिक

(C) जनतान्त्रिक

(D) पौराणिक

? जनतान्त्रिक नाटक

 

4.आगरा बाजार नाटक में नाटककार के अनुसार विलायती बेगम कौन थी?

(A) करीमन

(B) चमेली

(C) नवासी?

(D)तजकिरानवीस

? इस नवासी को लेकर हबीब तनवीर ने कहा है कि यही नवासी विलायती बेगम थी।
● कनमैलिया (कान साफ़ करने वाला)
● तजकिरानवीस (वृतांत लिखनेवाला)
● करीमन (हिजड़ा)
● चमेली (हिजड़ा)

 

5. हबीब तनवीर के किस नाटक का एकमात्र उद्देश्य नजीर अकबरावादी की शायरी को सामने लाना था?

(A) आग की गेंद

(B) एक औरत हिपेशिया भी थी

(C) आगरा बाजार?

(D) गाँव का नाँव स ससुराल

6. आगरा बाजार नाटक से संबंधित कौनसी विशेषता है?

(A) जीवन सत्य को प्रस्तुत करना।?

(B) स्थानीय संस्कृति, लोकजीवन और लोकपरम्पराओं का चित्रण ।

(C) पुलिस व्यवस्था के कार्य शैली और व्यापारियों के दर्द का चित्रण करना ।

(D) इसमें नज्म के पितामह नजीर अकबरावादी को प्रतिष्ठित करना।

? आग की गेंद नाटक का उद्देश्य:- जीवन सत्य को प्रस्तुत करना।

?आगरा बाजार नाटक का उद्देश्य :-

★ सामाजिक और सांस्कृतिक समस्याओं का चित्रण।

★ स्थानीय संस्कृति, लोकजीवन और लोकपरम्पराओं का चित्रण ।

★ पुलिस व्यवस्था के कार्य शैली और व्यापारियों के दर्द का चित्रण।

★व्यापारियों का दर्द, इतिहास के फलक पर आधुनिक समस्याओं के रूप में चित्रण।

★ इसमें नज्म के पितामह नजीर अकबरावादी को प्रतिष्ठित करना।

 

7.आगरा बाजार नाटक का सर्वप्रथम मंचन कब हुआ ?

(A) 1954?

(B) 1955

(C) 1956

(D) 1957

?नाटक का सर्वप्रथम मंचन :- जामिया मिलिया इस्लामिया के कला विभाग के द्वारा 14 मार्च 1954 में

 

8. किस नाटक के लिए हबीब तनवीर को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिला ?

(A) आग की गेंद

(B) चरणदास चोर

(C) आगरा बाजार?

(D) गाँव का नॉव ससुराल मोर नॉव दामाद

 

9. हबीब तनवीर कौनसा नाटक राजस्थानी लोक-गाथा पर आधारित है?

(A) बहादुर कलारिन

(B) चरणदास चोर?

(C) आगरा बाजार

(D) गाँव का नॉव ससुराल मोर नॉव दामाद

★ राजस्थानी लोक-गाथा पर आधारित नाटक :- ‘चरनदास चोर’

 

10. हबीब तनवीर कौनसा नाटक छत्तीसगढ़ लोक कथा पर आधारित है?

(A) बहादुर कलारिन

(B) चरणदास चोर

(C) आगरा बाजार

(D) गाँव का नॉव ससुराल मोर नॉव दामाद?

 

11. हबीब तनवीर कौनसा नाटक मध्यप्रदेश के जिले की आदिवासी क्षेत्रों में प्रचलित लोक कथा पर आधारित है?

(A) बहादुर कलारिन?

(B) चरणदास चोर

(C) आगरा बाजार

(D) गाँव का नॉव ससुराल मोर नॉव दामाद

★ मध्यप्रदेश के जिले की आदिवासी क्षेत्रों में प्रचलित लोक कथा पर आधारित नाटक:- ‘बहादुर कलारिन’

 

? पढ़ना जारी रखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

? Pdf नोट्स लेने के लिए टेलीग्राम ज्वांइन कीजिए।

? प्रतिदिन Quiz के लिए Facebook ज्वांइन कीजिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

error: Content is protected !!