हबीब तनवीर का जीवन परिचय(Habib Tanveer ka jeevan parichay)

🌺🌺 🌺🌺🌺🌺हबीब तनवीर का जीवन परिचय🌺 🌺

 

◆ लोककला को रंगमंच का अनूठा भाव देने वाले छत्तीसगढ़ के महान कलाकार

 

◆ जन्म :- 1 सितंबर 1923 में, रायपुर जिले के वैद्यनाथ पारा नामक स्थान पर(छत्तीसगढ़)

 

◆ निधन :-8 जून, 2009 में,भोपाल में.(मध्य प्रदेश)

 

◆ प्रारम्भिक नाम :- हबीब अहमद खान

 

◆ उपनाम :- तनवीर (पहले इस नाम से शायरी करते थे बाद यह नाम ही प्रसिद्ध हुआ)

 

◆ पिता का नाम :- हाफिज मुहम्मद हयात खान

 

◆ माता का नाम :- नीजरुन्नीसा बेगम

 

◆ पत्नी का नाम :- मोनिका

 

◆ एक पत्रकार के तौर पर अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाले हबीब ने रंगकर्म तथा साहित्य की अपनी यात्रा के दौरान कुछ फिल्मों की पटकथाएं भी लिखीं तथा उनमें काम भी किया।

 

◆ तनवीर, जितने अच्छे अभिनेता, निर्देशक व नाट्य लेखक थे उतने ही श्रेष्ठ गीतकार, कवि, गायक और संगीतकार भीे थे।

 

◆ अपने 50 वर्षों की लंबी रंग यात्रा में हबीब ने 100 से अधिक नाटकों का मंचन व सर्जन किया।

 

◆ उनका नाटक चरणदास चोर एडिनवर्ग इंटरनेशनल ड्रामा फेस्टीवल (1982) में पुरस्कृत होने वाला ये पहला भारतीय नाटक है।

 

◆ सन् 2002 में उन्हे पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

👉 पढ़ना जारी रखने के लिए यहाँ क्लिक करे।

👉 Pdf नोट्स लेने के लिए टेलीग्राम ज्वांइन कीजिए।

👉 प्रतिदिन Quiz के लिए Facebook ज्वांइन कीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*

error: Content is protected !!